COVID19 – रतलाम में देर रात 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव, जिले में अब तक 8 पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
4/15/2020

रतलाम। में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई  है। रतलाम में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ा है, अब तो कोरोना संक्रमण का ये ग्राफ डरा रहा है। प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा नही रुक रहा है । रतलाम प्रशासन की चिंता और बड़ी, लॉक डाउन को और प्रभावी करना होगा। जिस तरह से लगातार मामले बढ़ते जा रहे है, उससे यहाँ के रहने वालों की नींद उडी हुई है। लेबोरेटरी से देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार 6 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए इनमें तीन रतलाम के तथा तीन नागदा के है लुहार रोड पर एक पॉजिटिव रिपोर्ट मंगलवार को आई थी। जो इंदौर से लाकर दफनाए गए कादरी के परिवार की है।
लेबोरेटरी से आई रिपोर्ट के अनुसार 6 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए इनमें तीन रतलाम के तथा तीन नागदा के है रतलाम के  3 व्यक्तियों में एक 64 वर्षीय पुरुष एक 22 वर्षीय युवती एक 65 वर्षीय पुरुष शामिल है तीन नागदा के निवासियों में एक 33 वर्षीय पुरुष एक 7 वर्षीय तथा एक 4 वर्षीय बच्चा सम्मिलित है।रतलाम जिले ने अब कोरोनॉ  पॉजिटिव की संख्या 8 हो गई है



Log In Your Account