पोता कोरोना पॉजिटिव निकला तो दादा के खिलाफ मामला दर्ज

Posted By: Himmat Jaithwar
4/14/2020

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में अचानक 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं। बताया जा रहा है कि एक 9 साल का बच्चा कोरोना का शिकार बन गया।कहा जा रहा है कि 9 वर्षीय बच्चा ज़्यादातर दादा के साथ ही रहता था। दादा के संक्रमित होने के बाद पोता भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

बता दे कि ये 70 वर्षीय बुजुर्ग ना सिर्फ बाजार में घूम रहे थे बल्कि अपने परिजनों को भी घरों में रहने की हिदायत नहीं दी थी। जिसे कलेक्टर ने एक गंभीर अपराध माना हैं। जानकारी के मुताबिक, जबलपुर आईसीएमआर ने 18 सेम्पल भेजे गए थे जिसमें की एक केस पाजिटिव आया, जबकि शेष 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इधर, जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने कोतवाली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने बुजुर्ग के खिलाफ जानकारी छिपाने को लेकर ये एफआईआर के निर्देश दिए थे।

उल्लेखनीय है कि कल रविवार को पॉजिटिव मिले सुरेंद्र सोनी का नाती 9 वर्षीय आकर्षण सोनी को भी टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। सुरेंद्र सोनी के नजदीकी लोगों के आज भेजे गये 18 सेम्पल में से शेष 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज सोमवार को कुल 44 सेम्पल परीक्षण हेतु भेजे गए थे। इनमें मेडिकल कॉलेज से भेजे गये तीन सेम्पल भी शामिल हैं। इसके पहले आज शाम को प्राप्त रिपोट्र्स में जिस एक सेम्पल को अंडर प्रोसेस में रखा गया था वो भी निगेटिव पाया गया है।



Log In Your Account