मध्य प्रदेश: 126 पॉजिटिव, इंदौर 98, भोपाल 20, कुल 23 जिले संक्रमित, 7 में सुधार

Posted By: Himmat Jaithwar
4/14/2020

भोपाल। श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश में 14 अप्रैल 2020 तक की कोरोना संक्रमण और नियंत्रण संबंधी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजकल 126 पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से 98 इंदौर में और 20 भोपाल में है।

मध्यप्रदेश में संक्रमण का केंद्र इंदौर 

अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक इंदौर की स्थिति सबसे चिंताजनक है। 23 वे जिले टीकमगढ़ में जो मामला सामने आया है वह भी इंदौर से टीकमगढ़ गया है। इंदौर मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। ना केवल इंदौर बल्कि मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में इंदौर के कारण संक्रमण पहुंचा है।

23 जिलों में से 7 जिलों में हालात सबसे अच्छे

मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि कुल 1171 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिनमें से 126 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 98 इंदौर, 20 भोपाल मुख्य रूप से शामिल है। श्री सुलेमान ने बताया कि 4 जिलों में पिछले 8 दिन में एक भी नया पॉजिटिव प्रकरण नहीं। 3 जिलों में 4 दिन से कोई पॉजिटिव प्रकरण नहीं। 



Log In Your Account