खंडवा में व्यापारी सहित 10 में और दिखे काेराेना के लक्षण, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हुई

Posted By: Himmat Jaithwar
4/14/2020

खंडवा. ऑरेंज जोन में शामिल खंडवा में मंगलवार को एक साथ 10 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जहां संक्रमितों का आंकड़ा पांच से बढ़कर 15 हो गया। वहीं, शहर रेड जोन की श्रेणी में आ गया। सभी नए मामले खड़कपुरा मस्जिद क्षेत्र के हैं। संक्रमित मरीज पहले से ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि 25 मरीजों की रिपोर्ट मिली है, जिसमें से 10 की पॉजिटिव और 15 की निगेटिव है। शहर में कोरोना के पांच पॉजिटिव 8 अप्रैल को मिले थे। नए मामले सामने आने के बाद खड़कपुरा के साथ ही हरीगंज और सराफा क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं, मेडिकल टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।


8 अप्रैल को मिला था पहला पॉजिटिव
शहर में 8 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। संक्रमित के पिता 12 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा से लौटे थे। तब से 14 दिन तक उन्हें होम क्वारैंटाइन रखा गया था। 14 वें दिन युवक के पिता को बुखार आया। इसके बाद युवक को भी बुखार आया जो पांच दिन तक रहा। डॉक्टरों ने युवक का 2 अप्रैल को सैंपल लिया। सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उसके परिवार के 14 सदस्यों की भी जांच कर उनके सैंपल लिए। इसी रात चार और काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले थे। चारों पॉजिटिव मरीज जमाती हैं और ट्रामा सेंटर के आइसोलेशन में भर्ती हैं।

आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती जमाती बोले- रोटी नहीं हमें चावल चाहिए
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव पांच मरीज की हालत स्थिर है। इधर, कर्नाटक के बेलगाम निवासी सभी चारों जमातियों ने जिला प्रबंधन से भाेजन में रोटी की बजाय चावल दिए जाने की मांग की। इसके बाद अस्पताल की डाइट चार्ट में बदलाव कर इन्हें चावल-सब्जी खाने में दिया गया।



Log In Your Account