सब्जी बेचने वाली को थमाया 1 लाख 53 हजार 583 रुपए का बिजली बिल, एसडीएम के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी महिला

Posted By: Himmat Jaithwar
8/6/2021

उज्जैन।बिजली कंपनी ने सब्जी बेचने वाली गरीब महिला को डेढ़ लाख से ज्यादा का बिल थमा दिया। महिला गुरुवार को एसडीएम के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी। उसके यहां पर कंपनी ने बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। परिवार 8 दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है। महिला पूर्व में बिल के 25000 रुपए जमा भी कर चुकी है। उसके बावजूद 1 लाख 53 हजार 583 का बिल जारी कर दिया गया। कांग्रेस ने गुरुवार को मक्सी रोड स्थित जोन कार्यालय का घेराव कर बढ़े हुए बिलों का विरोध किया। यहां मौजूद वाल्मीकि कॉलोनी घास मंडी निवासी सब्जी बेचने वाली सपना जायसवाल अधिकारियों के सामने रो पड़ी। उसने कहा सब्जी बेचकर परिवार पाल रही हूं, इतना बिल कैसे जमा कर पाऊंगी। पूर्व पार्षद माया त्रिवेदी महिला को एसडीएम कल्याणी पांडे के पास लेकर गई और समस्या से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी बिल की प्रति दिखाई। महिला ने बताया पिछले लॉकडाउन से लेकर अब तक वह ₹25000 के बिल का भुगतान कर चुकी है।

पहले ₹200 रुपए बिल आता था, जिसका भुगतान लॉकडाउन से पहले तक उसने बराबर किया। उसके बाद रीडिंग नहीं होने से ₹75000 रुपए का बिल पहुंचा दिया गया और कनेक्शन भी काट दिया। ₹25000 रुपए का भुगतान कर लाइट चालू करवाई। उसके बाद फिर कनेक्शन काट दिया। कांग्रेस नेत्री त्रिवेदी ने बताया पिछले 2 साल का बिल भी ₹200 रुपए महीने के हिसाब से जोड़ा जाए तो पेनल्टी सहित ₹5000 से अधिक का नहीं होता।

महिला फुटपाथ पर सब्जी का ठेला लगाती है, जो 1 साल में ₹25000 रुपए जमा कर चुकी है। वह 8000 रुपए का पूर्व में भुगतान भी कर चुकी है। महिला बिल ज्यादा आने की समस्या बताते हुए रोने लगी, जिसे समझाइश दी गई।




Log In Your Account