रतलाम। बीती रात षडयंत्र कर लूट और डकैती की योजना बनाते हुए 5 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। दो लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए। आरोपी हाइवे पर राहगीरो को लूटने की योजना बना रहे थे।पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से बीती रात औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे पर घटला ब्रिज के नीचे कुछ हथियारबंद लोग बैठे हैं। थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से 5 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से भागे दो लोगों की पुलिस तलाश कर रही है ।पुलिस के अनुसार आरोपी षड्यंत्र कर लूट और डकैती की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशीकट्टा सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों से 315 बोर का एक देसी कट्टा ,दो जिंदा राउंड, एक लोहे की तलवार, खटकेदार चाकू, 1 लट्ठ, प्लास्टिक का पाइप, एक बाइक और एक लोडिंग वाहन भी बरामद किया है। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों द्वारा हाईवे पर वाहनों को लूटने की योजना बनाने की जानकारी मिली है,पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।