मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी शुरू, खरगोन से होशंगाबाद तक लू का कहर

Posted By: Himmat Jaithwar
4/14/2020

भोपाल। संक्रमण के अलावा दूसरी बड़ी खबर यह है कि मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी शुरू हो गई है। प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित खरगोन शहर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। होशंगाबाद एवं आसपास के इलाके लू की चपेट में आ गए हैं। मध्यप्रदेश का दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र गर्म तवे की तरह तप रहा है।

विदर्भ, मध्यप्रदेश और राजस्थान: भीषण गर्मी शुरू

स्काईमेट की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में गुजरात के अलावा महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश के दक्षिणी तथा दक्षिण पश्चिमी हिस्से और राजस्थान के दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य इलाके भी तेज गर्मी की चपेट में आ गए हैं। इन भागों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुंच गया है। कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है।

होशंगाबाद और आसपास के इलाकों में लू का प्रकोप

दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश में होशंगाबाद और आसपास के इलाकों में लू का प्रकोप शुरू हो गया है। अब हमारा अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान इन सभी भागों में मौसम साफ रहेगा जिसके चलते दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ और जिलों में लू का प्रकोप शुरू हो जाएगा। यह कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में देश के मध्य और पश्चिमी इलाकों में गर्मी का प्रचंड रूप दिखाई देगा।



Log In Your Account