रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आरपीएफ और साइकिल स्टैंड के ठेकेदार के बीच गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हो गया। सिविल ड्रेस में गाड़ी खड़ी करने पहुंचे आरपीएफ के जवानों से सायकल स्टेण्ड ठेकेदार ने रसीद काटने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा की मामला हाथापाई तक पहुँच गया ।वही सूत्रों के अनुसार आरपीएफ के एक जवान ने विवाद कर रहे युवकों पर पिस्टल तान दी थी । जिसके बाद साइकिल स्टैंड संचालक रवि मीणा और उसके साथी भागकर जीआरपी थाने पहुंच गए। इस दौरान आरपीएफ इंटेलिजेंस के जवान भी शिकायत दर्ज करवाने जीआरपी थाने पहुंचे। इसके बाद जीआरपी थाने पर ही दोनों पक्षों के बीच में समझौता हो गया। हालांकि इस पूरे मामले पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। जीआरपी थाना प्रभारी एल एस सिसोदिया ने बताया कि साइकिल स्टैंड पर आरपीएफ इंटेलिजेंस के 2 जवानों और पार्किंग ठेकेदार के बीच विवाद हो गया था। लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत जीआरपी थाने पर दर्ज नहीं करवाई है। वही पिस्टल तानने के सवाल पर जीआरपी थाना प्रभारी गोलमोल जवाब देते नजर आए। वही मौके पर मौजूद कुछ लोगो के अनुसार प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर पार्किंग में यह विवाद हुआ था जिसमें सिविल ड्रेस में मौजूद एक जवान ने पिस्टल निकाल ली थी। गौरतलब है कि 4 महीने पहले रतलाम रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में सट्टा चलाए जाने की सूचना मिलने पर रतलाम पुलिस के एसआई अनुराग यादव रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास पार्किंग एरिया में पहुंचे थे जहां साइकिल स्टैंड संचालक रवि मीणा और उसके साथियों ने एसआई अनुराग यादव के साथ हाथापाई की थी। जिसका प्रकरण जीआरपी थाने पर दर्ज हुआ था।