रतलाम। इंदौर से बांसवाड़ा जाते समय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को रतलाम में भी कुछ देर के लिए रुके। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन के लिए वह रवाना हो गए।
विजयवर्गीय ने कहा, विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के 12 दावेदार हैं, लेकिन यह उम्मीदवार स्वयं मुख्यमंत्री भी नहीं बन सकते। पेगासस जासूसी मामले पर भी विजयवर्गीय ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि षड्यंत्र के तहत देश को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय निजी यात्रा पर इंदौर से बांसवाड़ा मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करने जाते समय रतलाम में भी कुछ समय के लिए एडवोकेट जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। चर्चा के दौरान विजयवर्गीय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले में विपक्ष को कोई चेहरा नहीं मिल रहा है। विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद के 12 दावेदार हैं, लेकिन यह उम्मीद वार स्वयं मुख्यमंत्री भी नहीं बन सकते हैं। मध्यप्रदेश कि राजनीति में उनकी भूमिका के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी भूमिका एक कार्यकर्ता की है। एक कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा।