रतलाम।रतलाम के महू-नीमच रोड स्थित ट्रैक्टर शोरूम के संचालक कि आज हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक शाकिर अजमेरी आज सुबह शोरूम की छत पर पानी निकासी का पाइप ठीक करने गया था। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो शाकिर बुरी तरह से झुलस गया था। पड़ोसियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शाकिर अजमेरी मंदसौर का रहने वाला था और यहां रहकर मेसी ट्रैक्टर का शोरूम संचालित करता था। मंदसौर के रहने वाले ट्रैक्टर शोरूम संचालक शाकिर की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी। शाकिर का परिवार मंदसौर में ही निवास करता है । रतलाम में रहकर टेफे और मेसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की एजेंसी संचालित करता था। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार शाकिर आज सुबह 10:30 बजे शोरूम की छत पर जल निकासी का पाइप ठीक करने करने गया था। छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से शाकिर बुरी तरह झुलस गया। शोरूम के सामने के दुकानदारों को धमाके की आवाज सुनाई देने पर पड़ोसी दौड़कर छत पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंदसौर से रतलाम पहुंचे शाकिर के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। और शव को अपने साथ मंदसौर ले गए हैं।