जबलपुर। दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के घुबरा फॉल में मस्ती करने गए 12वीं का छात्र डूब गया। उसे तैरना नहीं आता था। 7 फीट की गहराई में वह डूब गया था। महज 10 मिनट के अंतराल पर ही गोताखोरों ने ढूंए निकाला, लेकिन उसकी जिंदगी नहीं बच पाई। भेड़ाघाट पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक गोहलपुर परियाना मोहल्ला निवासी मुस्तफा (17) दोस्त उवेश और शहबाज अंसारी के साथ गुरुवार दोपहर में घुबरा फॉल गया था। तीनों दोस्त उमस के चलते नर्मदा नदी में नहाने उतर गए। घुबरा फॉल में नर्मदा काफी गहराई में बहती हैं। नहाते समय मुस्तफा का पैर फिसल गया और वह थोड़ी गहराई में चला गया।
मुस्तफा (17) की नर्मदा में डूबकर मौत।
डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया
मुस्तफा काे डूबता देख उसके दोनों दोस्तों ने शोर मचाया। दोनों को तैरना नहीं आता था। इस कारण वे उसकी मदद भी नहीं कर पाए। शोर सुनकर तट पर मौजूद स्थानीय गोताखोर तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे। 10 मिनट की सर्चिंग में मुस्तफा को ढूंढ भी निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।
दोस्तों ने घरवालों को दी सूचना
गोताखोरों ने भेड़ाघाट पुलिस को खबर दी। उधर दोस्तों ने मुस्तफा के पिता मुस्तकीन अंसारी को इस हादसे की खबर दी। पिता रोता-बिलखता मौके पर पहुंचा। भेड़ाघाट पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। पिता ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं की पढ़ाई करता था। घर में बोलकर निकला था कि अभी घूमकर आ जाएगा।