भोपाल:मध्य प्रदेश में जी.आर.पी.इटारसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया है. जो ट्रेन में यात्रियों के साथ लूट, चोरी-डकैती जैसी वारदात को अंजाम दिया करता था.
पुलिस ने इस गिरोह के दो लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गश्त ड्यूटी के दौरान गिरफ्तार किया. इनके पास से यात्रियों से लूटे हुए सोने, चांदी के जेवर व अन्य सामान बरामद किया गया है.
एएसपी रेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी का नाम राउल रामदा है, जो उडीसा का रहने वाला है, जबकि दूसरे का नाम अर्जुन जाटव उर्फ अज्जू है, जो आगरा का रहने वाला है.
आरोपी लंबे समय से चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. अब तक ये लोग 14 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे और रात के समय ही वारदात को अंजाम देते थे. चोरों ने बताया कि यह अब तक महिलाओं के 11 पर्स चोरी कर चुके हैं.
यूं कमाते थे पैसे
यह चोर महिलाओं के पर्स से कीमती सामान निकाल कर चलती ट्रेन से पर्स और मोबाइल फेंक देते थे. गहनों को यह लोग सुनार को बेचते थे या फिर गोल्ड लोन कंपनियों में चोरी किए गहनों को गिरवी रखा करते थे.
पुलिस ने उडीसा से चोरी किए गहने खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखाओं से भी गोल्ड की रिकवरी की है.पुलिस ने बबीना, उडीसा, झांसी से चोरी के गहने खरीदने पर सुनारों को किया गया गिरफ्तार...उड़ीसा गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखाओ से गोल्ड की रिकवरी की गई. अब तक लगभग 25 लाख का सामान बरामद किया जा चुका है.