ग्वालियर: पूरे देश में इस वक्त मानसून शुरू हो चुका है, वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में गर्मी के प्रकोप से लोग परेशान हैं. ग्वालियर देश का चौथा गर्म शहर रहा. ग्वालियर में बीती रात तापमान 44 डिग्री दर्ज किया था. ग्वालियर के अलावा भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी का पारा भी 40 डिग्री के पार रहा. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार-पांच दिन तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें-देवास में नरसंहार: एक ही परिवार से 5 लोगों के कंकाल मिले, 2 महीने से लापता थे
गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी भोपाल में भी पारा सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 36.9 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. सुबह 5:30 बजे के बाद से दोपहर 3:30 बजे तक हर घंटे तापमान में 1 डिग्री से ज्यादा का इजाफा होता रहा. वहीं सोमवार के मुकाबले भी दिन के तापमान में 1.7 डिग्री का इजाफा हुआ. जिसके कारण लोग उमस से परेशान रहे.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हवा में हल्की नमी होने के कारण तापमान बढ़ने पर लोकल सिस्टम के डेवलप होने से कुछ जगह मामूली बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को लगाए अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में भारी बारिश की संभावना है.