होशंगाबाद: हौंसला और इरादा यदि मजबूत है तो किसी भी लक्ष्य को पाना नामुमकिन नहीं है. जी हां इस कहावत को सच कर दिखाया है होशंगाबाद जिले में रहने वाले हॉकी प्लेयर विवेक सागर ने. दरअसल जिले के चांदौन गांव के रहने वाले विवेक सागर प्रसाद का भारतीय टीम में चयन हुआ है. टोक्यो ओलम्पिक में इस बार भारतीय हाकी के तेजी से उभरते खिलाड़ी विवेक सागर भी प्रतिनिधित्व करेंगे. भारतीय हाकी टीम 17 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होगी और पहला मैच भारत का आस्ट्रेलिया से होगा.
मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं
होशंगाबाद जिले के चांदौन गांव के रहने वाले हाकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद पहली बार ओलंपिक में शामिल टीम का हिस्सा होंगे. जिले के इटारसी शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर चांदौन गांव के रहने वाले विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. विवेक फील्ड हॉकी खिलाड़ी हैं जो भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं. 2019 हॉकी स्टार्स अवार्ड्स में विवेक को "राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर" के खिताब से नवाजा जा चुका है.
खिलाड़ी कर रहे मेहनत
विवेक इटारसी के गांधी स्टेडियम में भी हॉकी खेल चुके हैं. फिलहाल विवेक सहित पूरी हॉकी टीम इस बार ओलंपिक में बेहतर प्रर्दशन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए दिनरात बैंगलोर कैंप के ग्राउंड में मेहनत कर रही है.
कई उपलब्धि हासिल कर चुके है
वही विवेक सागर की उपलब्धियों बात की जाए तो साल 2018 में फोर नेशंस टूर्नामेंट, कॉमनवेल्थ गेम्स, चैम्पियन ट्रॉफी, यूथ ओलम्पिक, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, एशियन गेम्स और साल 2019 में अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट, आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और फाइनल सीरीज भुवनेश्वर जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.
विवेक सागर को यूथ ओलम्पिक में बेस्ट स्कोरर और फाइनल सीरीज भुवनेश्वर में बेस्ट जूनियर प्लेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया. एशियाड 2018 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली भारतीय टीम में शामिल मिडफिल्डर हॉकी खिलाड़ी विवेक 62 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.