मृत बच्चे के परिजन ने स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर से मारपीट की

Posted By: Himmat Jaithwar
6/29/2021

शाहगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात 8 बजे के दरमियान मृतक बच्चे के परिजन ने चिकित्सक कमरे के अंदर घुस कर डॉ. पांडे की गर्दन पकड़ कर उनसे बदतमीजी गाली गलौज कर मारपीट की। जिसमें डॉ. पांडे के गले और चेहरा सहित कई स्थानों पर चोटें भी आई।

सूचना मिलते ही शाहगढ़ थाना प्रभारी नीरज जैन पुलिस बल के साथ फौरन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तब तक बच्चे का शव लेकर परिजन शासकीय शव वाहन में सवार होकर शव को ले जा चुके थे। वहीं केंद्र का गेट और पाइप भी तोड़ दिए। पुलिस ने चिकित्सक की रिपोर्ट पर छतरपुर जिले की मवई गांव निवासी हल्के राजा और त्रिलोक सिंह परमार दोनों पर धारा 353 332 294 427 506 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जनकारी अनुसार सोमवार को शाहगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 12 वर्षीय बच्चे अभी परमार को बाइक पर लेकर इलाज कराने पहुंचे छतरपुर जिले के मवई निवासी तिलोक सिंह और हल्के राजा परमार दोनों ही ड्यूटी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर यूएस पांडे को इलाज करने का हवाला दिया।

डॉ. यूएस पांडे और डॉ. योगेश सोनी ने बच्चे की जांच की, दोनों चिकित्सकों ने कहा कि बच्चा कि पहले से ही मौत हो चुकी है। लेकिन परिजन बच्चे को ऑक्सीजन लगाने और अन्य इलाज करने का हवाला देकर दबाव बनाने लगे। चिकित्सक यूएस पांडे द्वारा पुनः बच्चे की मृत होने की पुष्टि का हवाला दिया और वह अपनी कमरे में चले गए। इसी दौरान हल्के राजा परमार और त्रिलोक सिंह परमार दोनों ने चिकित्सक यूएस पांडे के साथ मारपीट कर दी और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में तोड़फोड़ भी कर दी।

कर्मी बोले- स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं रोकेंगे
सोमवार रात मेडिकल ऑफिसर यूएस पांडे के साथ मारपीट और स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा केंद्र पर चिकिसक की कमी तथा छतरपुर जिले समेत यूपी के गांवों से बड़ी संख्या में शाहगढ़ के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा ही होता जा रहा है।

स्वास्थ्य कर्मियों ने केंद्र पर अपनी सेवाओं पर लगाम लगाकर जिला प्रशासन को जानकारी भेजी। बीएमओ डॉ. अमित आनंद असाटी ने साथी डॉ. के साथ हुई मारपीट की निंदा करते हुए स्वास्थ्य केंद्र की कमियों को पूरा होने तक एक मत होकर सामूहिक सेवाओं को रोकने की बात कही।

मृत बच्चा लेकर आए थे परिजन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छतरपुर जिले से कुछ लोग बच्चे को लेकर अस्पताल आए। डाक्टर ने जांच की तो बच्चा मृत अवस्था में था। जैसे की डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित किया तो परिजन भड़क उठे और गालीगलौज करने लगे। उन्होंने डाक्टर की गर्दन पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। मोके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र पर

मेडिकल ऑफिसर यूएस पांडे के साथ मारपीट और स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने और केंद्र पर चिकिसक की कमी के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने काम बंद कर दिया है। बीएमओ डॉ अमित आनंद असाटी ने साथी डॉ के साथ हुई मारपीट की निंदा करते हुए स्वास्थ्य केंद्र की कमियों को पूरा होने तक एक मत होकर सामूहिक सेवाओं को रोकने की बात कही।

मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू

  • स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ और डॉ के साथ मारपीट करने के मामले में दो लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में और भी लोग शामिल है। मामले की जांच की जा रही है। - नीरज जैन, थाना प्रभारी शाहगढ़



Log In Your Account