लखनऊ-रायपुर के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी गरीब रथ स्पेशल, उधर 7 ट्रेनों के संचालन की अवधि भी बढ़ी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/29/2021

जबलपुर। रेल यात्रियों को एक और सौगात मिली है। रेलवे रायपुर से लखनऊ के बीच स्पेशल गरीब रथ चलाने जा रही है। ये ट्रेन जबलपुर रेल मंडल के कटनी और सतना स्टेशन से गुजरेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन का संचालन एक जुलाई से होगा। इसी के साथ जबलपुर से गुजरने वाली 7 ट्रेनों के संचालन की अवधि भी रेलवे ने बढ़ा दी है।

सीपीआरओ राहुल जयपुरिया के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली लखनऊ-रायपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 05305/05306 सप्ताह में दो दिन चलेगी। जबलपुर मंडल के कटनी और सतना स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। एक जुलाई सोमवार और गुरुवार को ट्रेन 05305 लखनऊ-रायपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी। बांदा शाम 6:18 बजे, सतना रात 9:30 बजे, कटनी 10:55 बजे और अगले दिन सुबह 7:05 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को रायपुर से लखनऊ जाएगी
इसी प्रकार वापसी में दो जुलाई मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन 05306 रायपुर-लखनऊ द्विसाप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस स्पेशल रायपुर स्टेशन से दोपहर 12.05 बजे रवाना होगी। ट्रेन शहडोल में शाम 5:10 बजे, कटनी रात 7:45 बजे, सतना में रात 9:10 बजे बांदा में रात 12:05 बजे और लखनऊ सुबह 05.10 बजे पहुंचेगी।
12 कोच की होगी ट्रेन, 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस गरीबरथ में 10 ऐसी तृतीय श्रेणी, दो जनरेटर कार सहित कुल 12 बोच होंगे। दोनों दिशाओं में ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, बांदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड़, उसलापुर और भाटापारा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। बुकिंग टिकट लेकर ही इसमें सफर कर सकेंगे।
7 ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई
रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 7 फेस्टिवल और स्पेशल यात्री ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। सभी ट्रेनों पूर्व की तरह अपने तय समय सारिणी पर चलेंगी।

  • गाड़ी संख्य 01033/01034 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन- ट्रेन 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक और वापसी में ट्रेन 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल नौ जुलाई से 29 अक्टूबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02165/02166 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन- ट्रेन संख्या 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्वी-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एक जुलाई से 28 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जुलाई से 29 अक्टूबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 01115/01116 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02135/02136 पुणे-मंडुवाडीह-पुणे स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02135 पुणे-मंडुआडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 5 जुलाई से 25 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02136 मंडुआडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 7 जुलाई से 27 अक्टूबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 01407/01408 पुणे-लख़नऊ-पुणे स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 6 जुलाई से 26 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02107/02108 एलटीटी-लखनऊ-एलटीटी स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 3 जुलाई से 30 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 4 जुलाई से 31 अक्टूबर तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 01079/01080 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक चलेगी।



Log In Your Account