भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद प्रदेश में भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार सीमित आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जायेंगी। जिन जिलों में संक्रमण नहीं है, वहां मनरेगा के कार्य भी प्रारंभ किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए प्रदेश में अभी 7 लैब कार्य कर रहे हैं और 14 लैब शीघ्र ही चालू हो जाएंगे तथा 20 और बनेंगे। इस प्रकार प्रदेश में कुल 34 कोरोना टेस्टिंग लैब हो जाएंगे। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में COVID19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आईडेंटिफिकेशन, आइसोलशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर प्रभावी रूप से से अमल किया जाये।