पहले ऑटो में बैठाते थे और सूनसान जगह पर लूट लेते थे; गैंग के 3 सदस्यों से 43 हजार रुपए और गाड़ी जब्त

Posted By: Himmat Jaithwar
6/29/2021

रीवा। ऑटो में यात्रियों को बैठाकर पैसे लूटने वाली गैंग के तीन सदस्यों को मैहर की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 43 हजार रुपए की नकदी और लूट की वारदातों में उपयोग किया जाने वाला ऑटो भी बरामद हो गया है। खुलासे के बाद मैहर की कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।

बता दें कि बीते दिनों अमहिया पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वे मैहर और कटनी के कुठिला थाना क्षेत्र में लाखों की लूट कर चुके है। इन्हीं बदमाशों ने ऑटो में सवार होकर मैहर में एक वारदात की थी। उसी ऑटो का नंबर ट्रेस कर मैहर पुलिस ने रीवा पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर मैहर पुलिस को सौंप दिया गया था।


26 जून को फरियादी रामसिया सिंह पटेल निवासी करुआ थाना देहात और सुमन कुमार पाण्डेय निवासी कुठिलगवां अमदरा द्वारा ऑटो क्रमांक MP 17 R 2178 मे बैठाकर अज्ञात आरोपियों द्वारा 30-30 हजार रुपये चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद मैहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

जब्त माल और रुपए
बताया गया​ कि रीवा पुलिस के सहयोग से मैहर कोतवाली निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय के नेतृत्व में एएसआई संतोष शुक्ला, आरक्षक जीतेन्द्र दुबे, अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, शिवम तिवारी, अनिल द्विवेदी, मोनिका शुक्ला वाली टीम ने सबसे पहले आटो क्रमांक MP 17 R 2178 को बरामद किया। जब्त ऑटो की कीमती करीब 3 लाख रुपए और 43 हजार रुपए नगदी रकम मिली है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- पंकज मिश्रा पिता उपेन्द्र कुमार मिश्रा 33 वर्ष निवासी दुआरी थाना चोरहटा जिला रीवा
- शिवकुमार यादव पिता तिलकधारी यादव 23 वर्ष निवासी इटौरा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा
- सुनील यादव पिता बसंतलाल यादव 23 वर्ष निवासी इटौरा बायपास थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा



Log In Your Account