एसडीएम और सीएसपी ने पकड़े थे बिना मास्क वाले लापरवाह लोग, चलती वैन से कूद कर भागे हिरासत में लिए गए लोग

Posted By: Himmat Jaithwar
6/28/2021

रतलाम। रतलाम में आज पुलिस और प्रशासन के सुस्त रवैए का एक नजारा देखने को मिला है । जहां शहर एसडीएम और सीएसपी ने मिलकर बिना मास्क घूम रहे लापरवाह लोगों को हिरासत में तो लिया लेकिन थाने पहुंचने के पहले ही ये लोग पुलिस वैन से रफूचक्कर हो गए। ये लोग रास्ते में पुलिस वैन की स्पीड कम होने का फायदा उठाते हुए वाहन से कूदकर भाग निकले। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में करीब एक दर्जन लोगों को ओपन जेल ले जाने के लिए हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बिठाया गया था। लेकिन थाने पहुंचते-पहुंचते इन लोगों की संख्या केवल 2 रह गई।

प्रशासन की टीम लगातार शहर में घूमकर उन लोगो को पकड़कर थाने ला रही है जो बिना मास्क घूम रहे और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। लेकिन यह कवायद आज उस समय धरी रह गई। जब पकड़े गए एक दर्जन लोगो में से अधिकांंश लोग चलती वैन से कूदकर भाग गए। चलती वैन से कूदने के चक्कर में एक व्यक्ति सड़क पर नीचे भी गिर गया। वही अधिकांश लोग पुलिस वाहन से कूदकर भागने में सफल हो गए।

दरअसल पुलिस वैन में पीछे की ओर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाकर बिना मास्क वाले ये लोग पुलिस वैन से भाग खड़े हुए। वहीं सीएसपी और एसडीएम औधोगिक थाने पर पकड़े गए लोगों का इंतज़ार करते रहे। लेकिन जब हकीकत उन्हें पता लगी तो वे भी थाने से रवाना हो गए।

बहरहाल पुलिस और प्रशासन की सुस्त और लचर व्यवस्था का रियलिटी टेस्ट बिना मास्क पहनने और लापरवाही करने वाले लोगों के साथ ही हो गया। वरना गंभीर अपराध करने वाले अपराधी भी पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर फरार हो सकते हैं।



Log In Your Account