रतलाम। शहर में एक नाबालिग युवती का आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करने के नाम पर युवती के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी वैद्य के विरुद्ध बलात्कार और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,केरल निवासी वैद्य अब्दुल गुरक्कल पिछले कुछ वर्षों से जवाहर नगर में धन्वन्तरि क्लिनीक नाम से आयुर्वेदिक अस्पताल चलाता है। एक सौलह वर्षीय नावालिग युवती पिछले करीब एक डेढ साल से उससे इलाज करवा रही थी। रविवार को उक्त युवती ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पंहुच कर बताया कि शनिवार को जब वह वैद्य अब्दुल के पास इलाज कराने गई थी तो अब्दुल ने उसके साथ अश्लील हरकतेंकरते हुए उसके साथ बलात्संग किया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने युवती की शिकायत पर वैद्य अब्दुल के खिलाफ बलात्कार की धारा 376 के साथ पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाताया जाता है कि वैद्य अब्दुल मूल रुप से केरल का निवासी है और चार पांच वर्षों से रतलाम में रह कर आयुर्वेदिक चिकित्सालय चला रहा है।