हेलो! मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं खाते में सम्मान निधि की राशि डालना है डिटेल दो और उड़ा लिए रुपए

Posted By: Himmat Jaithwar
6/28/2021

सागर। सागर में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के नाम पर धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। साइबर ठगों ने खाते में रुपए डालने का झांसा देकर खाते से रुपए उड़ा लिए। मामले में फरियादी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। शिकायतकर्ता सपनादेवी निवासी सागर ने बताया मोबाइल नंबर पर फोन आया।

ठग ने कहा मैं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के हेड ऑफिस से बैंक मैनेजर बोल रहा हूं। योजना की शेष 8 हजार रुपए की राशि आपके खाते में ट्रांसफर करनी है। आप अपना मोबाइल नंबर, खाता संख्या और आधार कॉर्ड वैरीफाई करवा लें। आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे बता देना।

ओटीपी उसे बता दिया। लेकिन खाते में रुपए नहीं थे, तो निकाल नहीं सका। लेकिन कुछ ही देर बाद बेटे के मोबाइल पर फोन आया और गारंटर बनने की बात कही। लिंक भेजी। लिंक खोलते ही खाते से कुछ ही देर में 5 हजार रुपए कट गए। रुपए निकलने की सूचना मिलते ही खाताधारक ने मामले की जांच की और मामले में एसपी कार्यालय पहुंचकर धोखाधड़ी होने की शिकायत की।
ठगी में ये तरीके अपना रहे साइबर ठग
-फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी।
-बैंक कर्मचारी बनकर लोगों की डिटेल मांगकर ठगी।
-टावर लगवाने के नाम पर ठगी।

ठगी से ऐसे करें बचाव
-फेसबुक प्रोफाइल पर प्राइवेसी लगाकर रखनी चाहिए। साथ ही अन्य किसी भी अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करनी चाहिए। यदि कोई उधार रुपए मांगता है तो पहले संबंधित व्यक्ति को फोन कर पूरी जानकारी ले लें।
-यदि कोई व्यक्ति नौकरी लगवाने का झांसा देता है तो संबंधित कंपनी में जाकर उसकी जानकारी निकाल लें।
-यदि कोई बैंक कर्मचारी बनकर आपसे पिन नंबर या खाते से संबंधित अन्य जानकारी मांगता है तो उसे जानकारी ना दें। बैंक कभी भी खाते से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगा है।



Log In Your Account