मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ई बाइक शो रूम में रविवार रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से शो रूम में रखी करीब 20 बाइक चलकर खाक हो गई है। इससे करीब 15 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग एक घंटे की मशक्कत और चार-पांच टैंकरों से पानी छिड़का गया। तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका। घटना में बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर मंडी रोड स्थित फलौदी ऑटो मोबाइल ई बाइक शोरूम में रविवार रात अचानक आग लग गई। आसपास के रहवासियों ने तुरंत दुकान मालिक श्याम गुप्ता कुलीखेड़ा वाले और दमकल वाहन को सूचना दी। बावजूद इसके दमकल वाहन मौके पर एक घंटे देरी से पहुंचा। जिससे लगभग 20 बाइक समेत 15 लाख से ज्यादा के आटोपार्टस और 25 बैटरी जलकर खाक हो गई।
आग से करीब 15 लाख रुपए का नुकसान।
एक घंटे देरी से पहुंची दमकल
जानकारी अनुसार शोरूम मालिक श्याम गुप्ता लगभग 8:30 बजे रात को सबकुछ चेक करने के बाद शोरूम बंद करके गए थे। लगभग 9:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के बाद आसपास के रहवासियों द्वारा ख़िलचीपुर नगर पालिका में सूचना दी। लेकिन ख़िलचीपुर नगर परिषद का दमकल वाहन करीब 2 महीनों से खराब पड़ा है। जिसके चलते राजगढ़ से आग बुझाने के लिए दमकल वाहन एक घंटे देरी से पहुंचा। इधर लोगों ने आसपास से पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान शोरूम मालिक मौके पर पहुंच गए थे, दुकान मालिक श्याम गुप्ता की माने तो दुकान में 15 लाख से अधिक का नुकसान होना बताया है ।