रतलाम। जिले के आलोट की सहारा बैंक एक बार फिर चर्चे में आ गई है। बैंक के द्वारा जनता का पैसा प्रतिदिन कलेक्शन कर एफडी के माध्यम से रुपए को 6 वर्षों में डबल करने की योजना चलाई गई थी। एफडी का समय पूर्ण होने के बाद भी बैंक द्वारा एफडी का पैसा नहीं लौटाने पर विक्रमगढ़ निवासी बंकट सेठिया द्वारा थाने पहुंचकर सहारा इंडिया के संस्था प्रबंधक सुब्रत राय सहित अन्य 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही सहारा इंडिया बैंक में आलोट के व्यापारी मध्यमवर्गीय, गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों ने मजदूरी मेहनत कर बचत की राशि बच्चों की शादी पढ़ाई या इलाज के समय काम आएगी। यह सोच कर जमा कराई गई थी। अपनी ही राशि का भुगतान नहीं होने पर सहारा ऑफिस के चक्कर काटना पड़ रहे थे। जिसको लेकर के पूर्व में भी आलोट थाने में सहारा इंडिया बैंक के खिलाफ प्रकरण दर्ज है साथ ही जमाकर्ताओं की समस्याओं को लेकर जिला योजना समिति सदस्य एवं आत्मनिर्भर भारत के जिला प्रभारी अनिल भराव ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया कि आलोट क्षेत्र के कई व्यक्तियों का पैसा सहारा बैंक मैं फंसा हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इनकी राशि का भुगतान तुरंत करवाने की भी मांग की भी की गई थी जिस पर पुलिस थाना आलोट में आला अधिकारियों को मामला संज्ञान में डालते हुए सहारा संस्था के प्रमुख सुब्रत राय सहित अन्य छह लोगों के खिलाफ धारा 420 एवं(6)1 ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।