बैतूल में वैक्सीन सेंटर पर दूल्हे ने रोकी बारात, वैक्सीन लगवाई, कहा-मैंने अपना फर्ज निभाया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/27/2021

बैतूल। कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाने सरकार और प्रशासन के प्रचार-प्रसार का असर शनिवार को मप्र के बैतूल जिले के ग्राम रोंढ़ा में देखने को मिला। गांव का युवक दूल्हा बनकर पहले वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा। वैक्सीन लगवाने के बाद वो शादी के लिए रवाना हुआ। वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के साथ सेल्फी पाइंट पर दूल्हे ने सेल्फी भी ली। दूल्हे ने कहा वैक्सीनेशन कराकर मैंने अपना फर्ज निभाया है।

बताते दे बैतूल जिले के ग्राम रोंढा का युवक राजेश डिगरसे की 26जून को मलकापुर गांव में शादी हुई। शनिवार को वह बारात लेकर घर से रवाना हुआ। गांव के वैक्सीनेशन सेंटर पर उसने लोगों को वैक्सीन लगवाते देखा तो अपनी बारात रोक दी। दूल्हा राजेश गाड़ी से उतरकर सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंच गया। दूल्हे ने वैक्सीन लगवाने के साथ सेंटर पर बनाए गए सेल्फी स्टैंड पर अपनी सेल्फी भी खिंचवाई। इसे जिसने भी देखा वह दूल्हे की तारीफ किए बिना नहीं रहा।



Log In Your Account