अब 11 दिन बजेंगी शहनाई, 20 जुलाई से शुरू होगा चतुर्मास, फिर चार माह करना पड़ेगा इंतजार

Posted By: Himmat Jaithwar
6/25/2021

भिंड। जिले में इन दिनों सहालग की तैयारियां घरों में जोर शोर से चल रही है। लोग, नाते-रिश्तेदार व परिचितों के शादी समारोह में शामिल हाेने की तैयारी में जुटे है। अब जून महीने में तीन और जुलाई महीने में आठ दिन शुभ मुहूर्त है। 18 जुलाई को अबूझ मुहूर्त है। इसदिन पूरे जिले में ज्यादा से ज्यादा शादियां होगी।

जून महीने में अब शादी के मुहूर्त 27, 28, 30 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं। वहीं, जुलाई में भड़ली नवमीं को अबूझ मुहूर्त सहित कुल आठ शुभ मुहूर्त है। इसके बाद 20 जुलाई से चतुर्मास की शुरूआत हो जाएगी। जिसमें अगले चार महीनों तक कोई विवाह नहीं होंगे। फिर नवंबर में शहनाई की गूंज के साथ शादियों की शुरूआत हो सकेगी। हालांकि लोगों को भड़ली नवमीं का लोगों को बेसब्री से इंजतार है। ज्योतिषाचार्य जगन्नाथ प्रसाद शास्त्री के मुताबिक जुलाई महीने से शुरू होने जा रहे चतुर्मास शुरू होने के कारण शादियों पर ब्रेक रहेगा। जुलाई महीने में पड़ने वाले अबूझ मुहूर्त में शादी की धूम रहेगी। इसके लिए लोगों को अबूझ मुहूर्त का इंतजार है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमीं से अबूझ मुहूर्त होता है। इसी दिन को भड़ली नवमीं कहते हैं। अगली अबूझ मुहूर्त देवउठानी एकादशी पर रहेगा, जोकि 14 नवंबर को है। इस तरह चार महीने बाद शादियों की शुरूआत होगी।

देवशयनी एकादशी को योग निद्रा में सोते हैं भगवान श्री हरि विष्णु

आगामी 20 जुलाई से भगवान श्री हरि विष्णु योग निद्रा सोने जाएंगे। इस दिन से देव शयन शुरू हो जाएगा जो कि 14 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान चार महीने तक कोई भी शादी विवाह व मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगा रहेगा। इसके बाद 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच से सूर्यदेव के धनु राशि में आने के कारण धनु मास का प्रारंभ होगा। इस एक महीने में कोई शुभ काम नहीं होगा।

यह रहेंगे शुभ मुहूर्त

  • जून महीने की तारीख- 27, 28, 30
  • जुलाई महीने की तारीख- 1, 2, 3, 6,7,12,16,18
  • अबूझ मुहूर्त-- 18 जुलाई



Log In Your Account