शादी न होने पर भाभियां करती थीं कमेंट्स, तनाव में आए युवक ने किया जान देने का फैसला, पुलिस ने समय रहते बचा लिया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/25/2021

ग्वालियर। शादी न होने और भाभियों का इस पर बार-बार कमेंट्स करने से नाराज देवर ने जान देने का मन बना लिया। वह मौत की छलांग लगाने सागरताल पहुंच गया। पर किस्मत से उस समय वहां से पुलिसकर्मी गुजर रहे थे। उसे मुढ़ैल पर चढ़ते देखा तो तत्काल वहां पहुंचकर जान बचाई। पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर काउंसिलिंग की। साथ ही उसकी भाभियों समेत अन्य परिजन को थाना बुलाकर समझाइश दी। पुलिस जवानों की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई।

बहोड़ापुर थाना में पदस्थ ASI फिरोज खान, आरक्षक रामबाबू केवट, रामोतार धाकड़, मातादीन धाकड़ और सैनिक पप्पू यादव इलाके में गश्त कर रहे थे। गुरुवार को उनको एक युवक शहर के सबसे चर्चित सुसाइड पॉइंट सागरताल की रेलिंग पर चढ़ता दिखाई दिया। पहले पुलिस जवानों ने उसे संदेही चोर समझकर पकड़ने दौड़ लगा दी। पर जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो पता लगा कि वह तो सुसाइड करने जा रहा था। युवक की पहचान संत कृपालसिंह आश्रम के पास कैलाश नगर में रहने वाले 32 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। उसकी मानसिक हालत देखने के बाद पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची और परिजन को वहां बुलवा लिया।

शादी नहीं होने से दुखी था युवक

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पांच भाई हैं और उसे छोड़कर उसके सभी भाइयों की शादी हो चुकी है, अब उसकी भाभियां तथा अन्य उसे शादी ना होने पर ताने देते हैं। इससे तंग आकर ही वह जान देने जा रहा था। इसका पता चलते ही थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार तथा अन्य पुलिस अफसरों ने उसकी काउंसलिंग की और उसके परिजनों को भी बुला लिया है। सभी को समझाइश भी दी है।

शादी के लिए करेंगे प्रयास

परिजनों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उसकी शादी की बातचीत करेंगे और उसकी शादी कराएंगे। इसके बाद युवक ने भी आश्वासन दिया कि वह भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेंगा। युवक की उम्र ज्यादा होने से कोई लड़की नहीं मिल रही है।



Log In Your Account