उदयपुर के कोडियात रोड पर व्यापारी मोहम्मद सिद्दीकी पर हुए फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रॉपर्टी व्यवसाई मोहम्मद सिद्दीकी पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी बदमाश इमरान लाला है। जो पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि इमरान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर व्यापारी पर 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की थी। हालांकि इस दौरान व्यापारी को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची थी।
उदयपुर पुलिस महा निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि मोहम्मद सिद्दीकी पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले भर में नाकाबंदी करवा दी थी। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम बीड़ा पोपटी के जंगलों में पहुंची। जहां आरोपी छुपे हुए थे। पुलिस को देख आरोपी लगभग आधा किलोमीटर तक जंगलों में भागे। इसके बाद 2 बदमाशों ने पुलिस पर ही बंदूक तान दी। लेकिन बदमाशों का सामना करते हुए पुलिस के जवानों ने उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो रिवॉल्वर और चार जिंदा कारतूस किए जब्त।
पुलिस ने बताया कि अम्बामाता निवासी मोहम्मद सिद्दीकी प्रॉपर्टी डीलर का व्यवसायी है। इमरान उर्फ चुन्नू लाला ने कुछ वक्त पहले मल्लातलाई निवासी जहांगीर लाला के मार्फत मोहम्मद सिद्दीकी से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। जिस पर मोहम्मद सिद्दीकी ने फिरौती देने से इंकार कर दिया गया था।
उसके बाद इमरान उर्फ चुन्नू लाला ने कल 23 जून को मोहम्मद सिद्दीकी के अपहरण की योजना बनाई। लेकिन मोहम्मद सिद्दीकी के अचानक फार्म हॉउस से रवाना हो जाने पर कोडियात रोड पर गाड़ी आगे लगाकर रोक दिया और फायरिंग शुरू कर दी। ड्राइवर मेहमूद ने तेज गति से गाड़ी भगा दी, जिससे वह बच निकले।
फिराैती के लिए दाे बार काॅल किए, एक तीन माह पहले और दूसरा तीन दिन पहले
सिद्दीकी ने पुलिस काे बताया कि तीन माह पहले मल्लातलाई निवासी जहांगीर का व्हाट्सएप काॅल आया। उसने कहा कि अरनोद के इमरान चुन्नूलाल काे 50 लाख रुपए चाहिए, व्यवस्था कर दाे। तीन दिन पहले फिर से जहांगीर का काॅल आया और उसने पूछा कहा है तू? मैंने, कहा कि अनंता के पास जमीन का काम देखता हूं और यही पर हूं। इस पर कहा- चुन्नू नाराज हाे रहा है।
अपहरण कर फिरौती मांगने की थी साजिश
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 50 लाख की फिरौती नहीं देने पर सिद्दीकी का अपहरण की साजिश रची थी। सिद्दीकी रोजाना अनंता प्रॉपर्टी पर जाता था, उसे वहीं से उठाने की सोची। उदयपुर पहुंचे, लेकिन वह अनंता से निकल चुका था। सिद्दीकी की कार के आगे कार लगाई, लेकिन उसके ड्राइवर ने कार साइड में से निकाल ली। इस पर दाे फायर चुन्नू ने और दाे फायर नवाज ने किए, लेकिन वह भाग निकला।
उदयपुर के बदमाश जेल में बाहर के आए
तत्कालीन एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और डीआईजी कैलाशचन्द्र बिश्नोई के एसपी रहते समय फिरौती मांगने और फायरिंग करने वाले आरोपी जेल में बंद हैं। इसके चलते लंबे समय से ऐसी वारदातें नहीं हुई। अब इसी पर दांव खेलने के लिए प्रदेश के बाहर के बदमाश उदयपुर पहुंचे और यह इस वारदात को अंजाम दिया।
चुन्नू पर हत्या, हत्या के प्रयास के 16 और नवाज पर 8 केस
इमरान उर्फ चुन्नू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, अवैध हथियार और फिरौती के 16 केस हैं। नवाज के खिलाफ गुजरात के साबरकांठा और गांधीनगर थानों में हत्या का प्रयास, गैंगरेप, वसूली के 8 केस दर्ज है। प्रकाशचंद्र गाेरवा के राजसमंद में हत्या का प्रयास और मारपीट के दाे मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस दल पर बंदूक तानी, फिर भी दबाेचा, आईजी देंगे ईनाम और प्रशंसा पत्र
फायरिंग के बाद आरोपी नाई थाना क्षेत्र के बिदा गांव के पास पहाड़ियाें में छिप गए थे। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, आरोपियों ने भागना शुरू कर दिया। पहाड़ी की ढलान पर आरोपी घिरे ताे पुलिस भी उनके पीछे गई। आरोपियों ने बंदूक तानी ताे पुलिस ने चेतावनी दी और दबोच लिया। इस दौरान कांस्टेबल संदीप के हाथ पर चाेट लगी। आईजी ने जाब्ते काे नकद और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। इस टीम में नाई थानाधिकारी सबीर खान, एएसआई कालूराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, संदीप, राजेश और संतोष थे।
मंदसाैर में फिरौती के लिए की थी हत्या
अफसराें ने बताया कि दाे साल पहले मंदसौर में सराफा व्यवसायी अनिल साेनी की उनके घर के सामने फिरौती के लिए गोली मारकर हत्या की थी। मंदसौर पुलिस ने चुन्नू काे आरोपी माना था। उसने अहमदाबाद, बांसवाड़ा में फरारी काटी।
मध्यप्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है इमरान
पुलिस ने बताया कि इमरान और चुन्नु लाला आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, मंदसौर, रतलाम समेत कई जिलों में जघन्य अपराधों के 16 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं। इसके साथ ही इमरान पर मंदसौर में अनिल सोनी की हत्या का भी आरोप है। जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। वहीं इमरान के साथ पुलिस ने गुजरात हिम्मतनगर निवासी नवाज पठान, काकरोली निवासी प्रकाश चंद्र सिंह और काकरोली निवासी सद्दाम शेख को भी गिरफ्तार किया है।