MP में 5 दिन से पुलिस की खूब भद पिट रही है। चंबल के बीहड़ों से लेकर विंध्य तक वर्दी दागदार हुई। पुलिस का डर अपराधियों में दिख नहीं रहा है। चंबल की मुस्तैद पुलिस की चौकी से राइफलें चोरी हो रही हैं तो टीआई ही रिश्वत में डूबे हुए हैं। महिलाओं से किस तरह से पेश आना है, यह तक पुलिस सतना और रीवा में भूल गई। राजधानी भोपाल से 75 किलोमीटर दूर होशंगाबाद में पुलिस ही ब्लैकमेलिंग का गैंग चल रही थी।
पढ़िए दागदार होती वर्दी पर भास्कर की यह रिपोर्ट-
1-मुरैना: जिस चंबल की पुलिस ने डकैतों का सफाया किया, वहां चौकी में घुस रहे चोर
चौकी में चोरी करने के बाद जांच करती पुलिस।
चंबल के बीहड़ों से कुख्यात डकैतों का सफाया करने वाली मुरैना पुलिस सवाले के घेरों में हैं। यहां चौकी में ही उनके हथियार सुरक्षित नहीं हैं। बुधवार की देर रात चोरों ने दिमनी थाना के मिर्घान पुलिस चौकी के अंदर घुस कर मालखाने का ताला तोड़ दिया और 2 राइफल के साथ कारतूस चुरा ले गए। सुबह नींद खुली तो हथियार नहीं मिले। राइफल तलाशने एसपी और एएसपी तक पहुंचे गए। डॉग स्क्वॉड से सर्चिंग कराई गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने कहा कि राइफल दूसरे कमरे में रखी थीं। मालखाने का ताला तोड़ने के मामले में चुप्पी साधे हुए है।
2- सतना: पुलिस के सामने युवती की पिटाई, थाने में आरोपियों को बचाते रहे
पुलिस के सामने युवती को पीटते युवक।
पुलिस सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन उसी पुलिस के सामने एक युवती पिटती रहे तो क्या कहा जाए। सतना में मंगलवार की रात करीब 10 बजे मुख्यारगंज निवासी शिवम सेठिया कुछ युवक एक युवती को पुलिस के सामने सरेआम बाल खींचकर पीटा। मगर पुलिस ने युवकों को नहीं पकड़ा। बाद में थाने पहुंची युवती के सामने सिपाही ने हमलावरों का बचाव किया। जब विवाद बढ़ा और अफसरों ने दबाव डाला तो 6 युवकों पर FIR दर्ज की गई।
3- रीवा: युवती को अपशब्द कहे, अर्द्धनग्न अवस्था में ही थाने ले गए
सोमवार को रीवा पुलिस ने प्रेमी युगल के साथ शर्मनाक बर्ताव किया। यहां प्रेमी के साथ बस में संदिग्ध हालत में मिली युवती से पुलिस ने अपशब्द कहे। ऐसे शब्दों कहे गए कि उसे लिखा भी नहीं जा सकता। साथ ही, युवती को अर्द्धनग्न अवस्था में ही थाने ले गए। इसका वीडियो में बस संचालक ने मोबाइल से बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने नोटिस दिया है।
4-होशंगाबाद: एसआई थाने से चला रहा था ब्लैकमेलिंग का गिरोह, होटल में युवाओं के वीडियो बनाकर करते थे वसूली
होशंगाबाद कोतवाली में रुपयों के लिए पुलिस ही ब्लैकमेली की गैंग चला रही थी। सरगना SI जय नलवाया था। इसमें महिला हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी और कांस्टेबल मनोज वर्मा और एक महिला शामिल थी। गैंग में शामिल सुनीता ठाकुर युवाओं को होटल लेकर जाती थी और वहां वीडियो और फोटो शूट करती थी। इसके बाद ये पुलिसकर्मी महिला के साथ मिलकर युवाओं को डरा-धमकाकर रुपए वसूलते थे। मामला तब खुला जब पुलिसकर्मियों ने गैंग में शमिल महिला को वसूली में से कम रुपए दिए। उसने एसपी से शिकायत की। बुधवार को तीनों को निलंबित करने के बाद एसपी ने विभागीय जांच शुरू की है।