चर्चित ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत से पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और जतिन सप्रू ने बात की; डांसिंग स्टाइल में करते हैं ट्रैफिक कंट्रोल

Posted By: Himmat Jaithwar
6/24/2021

इंदौर। इंदौर में कोविड महामारी के दौर में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई जनता की सेवा को ICC टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीवी पर लाइव दिखाया गया। करीब 10 मिनट तक चले कार्यक्रम में इंदौर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जनता की सेवा में किए कार्यों का ये टेलिकॉस्ट 154 देशों में लाइव हुआ और सभी ने इंदौर पुलिस के कोविड काल में किए कार्यों की जमकर सराहना की। स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटर जतिन सप्रू और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इंदौर के चर्चित ट्रैफिक हेड कांस्टेबल रंजित से बात की। 10 मिनट की चर्चा में जनता के लिए बतौर वॉरियर्स किए कार्यों के बारे में जानकारी ली।

हेड कांस्टेबल रंजित ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे उन्हें योगेश नामक शख्स ने कॉल किया और फिर इंदौर पुलिस के कोरोना काल में किए गए जनहित के कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद दोपहर 11 से 12 के बीच टेस्ट क्रिकेट के लंच टाइम के दौरान जतिन सप्रू और इरफान पठान ने जूम मीटिंग के जरिए इंदौर पुलिस से जुड़कर उसके सेवा कार्यों की डाक्यूमेंट्री दिखाई। ये सेवा कार्य हेड कांस्टेबल रंजीत के फेसबुक पेज और इंट्राग्राम से लिए गए थे।

दोनों कमेंटेटर ने रंजित से करीब 10 मिनट चर्चा कर इंदौर पुलिस के कोरोना वॉरियर्स के बारे में पूछा, फिर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के परिजन को नि:शुल्क खाना उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना कर उन्हें बधाई दी। बाद में इरफान पटान और जतिन सप्रू ने इंदौर आकर इंदौरी उसल पोहे खाने की बात कहकर कार्यक्रम का समापन किया और इंदौर पुलिस को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ट्रैफिक जवान रंजीत का ट्रैफिक संभालने का ऐसा है अंदाज।
ट्रैफिक जवान रंजीत का ट्रैफिक संभालने का ऐसा है अंदाज।

काेराेना काल में रंजीत ने ड्यूटी के साथ यह भी किया
पलासिया इलाके की चंद्रलोक काॅलोनी में रहने वाले इंवेंट आर्गेनाइजर विनय शर्मा की पत्नी बिंदिया शर्मा की कोरोना रिपोर्ट 20 तारीख को पाॅजिटिव आई। उन्हें राधास्वामी सत्संग भवन के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। इसके बाद मां को लेकर उनका 8 साल का बेटा मोहक उदास हो गया। उसने मां को घर लाने की जिद पकड़ ली। उसने खाना तक छोड़ दिया। पिता व अन्य परिजन के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं माना। यह बात मां को पता चली, तो उसने बेटे को मनाने के कई जतन किए, लेकिन वह नहीं माना। इस पर उसके फेवरेट कांस्टेबल रंजीत का नंबर लेकर बेटे को खाने के लिए मनाने की गुहार की।

कौन बनेगा करोड़पति में भी रंजीत बिगबी के साथ नजर आए थे।
कौन बनेगा करोड़पति में भी रंजीत बिगबी के साथ नजर आए थे।

मां की गुहार पर रंजीत की आंखें भी डबडबा गईं
मां की गुहार पर रंजीत की आंखें भी डबडबा गईं। घर में पत्नी के साथ बैठे इस कांस्टेबल ने 8 साल के फैन की तकलीफ को सुना। मां के कहने पर उसे वीडियो काॅल कर समझाया। जैसे ही, रंजीत का फोन बालक मोहक को पहुंचा, तो वह खुश हो गया। उसने मां को घर जल्दी लाने के लिए कहा। रंजीत ने बातों में उलझाकर उसे खाना खाने की शर्त रखी। जैसे ही, उसने खाना खाया मां और पिता की आंखें नम हो गईं। इसके बाद रंजीत ने वादा किया कि मां ठीक होगी, तो वही उसे घर लेकर आएगा। बालक मोहक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यही नहीं, अगले दिन भी रंजीत सुबह का खाना बालक के लिए उसके घर ले गए। उसके साथ ही खाना खाया।

ट्रैफिक जवान रंजीत दूसरे दिन बच्चे के घर खाना लेकर पहुंचे।
ट्रैफिक जवान रंजीत दूसरे दिन बच्चे के घर खाना लेकर पहुंचे।

कौन हैं रंजीत
ट्रैफिक जवान रंजीत इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर ज्यादातर समय ड्यूटी करते हैं। वे डांस करते हुए ट्रैफिक संभालते हैं। इसके अलावा भी अलग-अलग सामाजिक कार्य करते हुए लोगों की मदद करते हैं।



Log In Your Account