रतलाम। मंडल की सात जोड़ी ट्रेन 27 जून से 5 जुलाई के बीच फिर पटरी पर दौड़ने लगेगी। सभी इंदौर और डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलने वाली है। इनमें प्रमुख ट्रेन इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर भी शामिल है। पहले से तैयारी करके बैठे रेलवे ने मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही मंगलवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। इन गाड़ियों को 9 से 30 अप्रैल के बीच निरस्त किया गया था। 24 जून से बुकिंग होगी।
वलसाड़-पुरी-वलसाड़ ट्रेन खुर्दा स्टेशन तक ही जाएगी : पुरी में रथयात्रा और अन्य त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने वलसाड़-पुरी-वलसाड़ ट्रेन को खुर्दा रोड स्टेशन पर शाॅर्ट टर्मिनेट किया है। 09209 वलसाड़-पुरी ट्रेन 24 जून से 15 जुलाई तक वलसाड़ से चलकर खुर्दा रोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी।
कौन-सी ट्रेन, कब से चलेगी
- 02944 इंदौर-दौंड, 28 जून से, बुधवार को छोड़कर पूरे सप्ताह
- 02943 दौंड-इंदौर 29 जून से, गुरुवार को छोड़कर पूरे सप्ताह
- 09241 इंदौर-उधमपुर 5 जुलाई से, हर सोमवार को
- 09242 उधमपुर-इंदौर 7 जुलाई से, हर बुधवार को
- 09301 डॉ. आंबेडकर नगर- यशवंतपुर, 27 जून से, हर रविवार
- 09302 यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर, 29 जून से हर मंगलवार
- 09307 इंदौर-चंडीगढ़ 1 जुलाई से, हर गुरुवार
- 09308 चंडीगढ़-इंदौर, 2 जुलाई से, हर शुक्रवार
- 09325 इंदौर-अमृतसर, 29 जून से, हर मंगलवार और शुक्रवार
- 09326 अमृतसर-इंदौर 1 जुलाई से, हर गुरुवार और रविवार
- 09332 इंदौर-कोच्चुवेली 29 जून से, हर मंगलवार
- 09331 कोच्चुवेली-इंदौर, 2 जुलाई से, हर शुक्रवार
- 09337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, 27 जून से, हर रविवार
- 09338 दिल्ली-सराय रोहिल्ला, 28 जून से, हर सोमवार को।
इंदौर से चलने वाली दो ट्रेन सहित चार जोड़ी गाड़ियां अब लगातार चलेंगी
रेलवे ने इंदौर से चलने वाली मंडल की दो सहित चार जोड़ी गाड़ियों के फेरे बढ़ाए हैं।
- बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस : 09017 बांद्राटर्मिनस-हरिद्वारा स्पेशल 30 जून से बांद्रा टर्मिनस से हर बुधवार तथा 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 1 जुलाई से हरिद्वार से हर गुरुवार चलेगी।
- इंदौर-पटना-इंदौर : 09313 इंदौर-पटना स्पेशल एक्सप्रेस, 30 जून 2021 से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार 09314 पटना इंदौर स्पेशल, 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
- इंदौर-पटना- : 09321 इंदौर-पटना 26 जून से इंदौर से हर शनिवार को चलेगी। 09322 पटना-इंदौर 28 जून से पटना से सोमवार को चलेगी।
- गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम : 09451 गांधीधाम-भागलपुर 25 जून से गांधीधाम से हर शुक्रवार को तथा 09452 भागलपुर-गांधीधाम 28 जून, से भागलपुर से हर सोमवार को चलेगी।