मुरैना। एमपी के मुरैना की पुलिस का गजब हाल है। यहां डकैत तो दूर उसने चोर भी नहीं डर रहे हैं। रात में पुलिस इतनी इतनी नींद में सो रही है कि चोरों की धमक अपनी ही चौकी में सुनाई नहीं दे रहा है। बुधवार की देर रात चोरों ने पुलिस चौकी के अंदर घुस कर मालखाने का ताला तोड़ दिया और 2 रायफल के साथ 150 कारतूस उठा ले गए। सुबह नींद खुली तो हथियार नहीं मिले। अब एसपी से लेकर सिपाही तक की नींद उड़ी है। घटना जिले के दिमनी थाना के मिर्घान पुलिस चौकी की है। यहां पर चौकी इंचार्ज और दो सिपाही तैनात हैं। रात में तीनों सो गए। पहले से ताक में बैठे चोरों ने मालखाने का ताला तोड़ा और दो रायफल निकाल ली। इसके बाद बॉक्स तोड़कर 150 कारतूस चुराकर भाग गए। सुबह चार बजे जब दोनों सिपाहियों की आंख खुलीं तो मालखाने का ताला टूटा मिला। जब अंदर देखा तो दो रायफल गायब थीं।
भागते समय कुछ कारतूस जमीन पर पड़े थे। उन्हें देखकर सिपाहियों के होश उड़ गए। दोनों ने पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना दी। उसके बाद एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया को सूचना दी गई। आनन-फानन में एसपी ललित शाक्यवार और एएसपी सहित पुलिस का अमला चौकी पर पुहंचा। छानबीन शुरू हुई। फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है।
घटना के बाद कारतूस के बक्से को देखती पुलिस
अब आम आदमी क्या करें
घर में चोरी के बाद लोग पुलिस के पास जाते हैं, लेकिन जब पुलिस की चौकी में ही चोरी हो जाए तो, वह किस के पास जाए। इसी बात का डर अपनी चौकी में हुई चोरी से पुलिस की बदनामी हो रही है।
ये कैसी मुस्तैद पुलिस
पुलिस दूसरों की सुरक्षा का दावा करती है, वह खुद सो रही है। फिलहाल इस घटना के बाद जिले की पुलिस की बहुत किरकिरी हो रही है। इस बदनामी से बचने के लिए पुलिस अब, जांच की बात कहकर इस मामले को दबा रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस फिराक में है कि अगर चोरी हुईं बंदूकें बरामद हो जाती हैं तो इस मामले पर पूरी तरह मिट्टी डाल दी जाए, जिससे बदनामी से बचा जा सके।
घटना स्थल की जानकारी लेता पुलिस का डॉग स्कवॉड
यह है पूरा मामला
दिमनी थाना क्षेत्र की मिर्घान पुलिस चौकी पर एक प्रभारी और दो सिपाही तैनात रहते हैं।
जानकारी देते एडिशनल एसपी नरवरिया
डॉग स्कवाॅड को बुलाया
पुलिस ने तुरंत डॉग स्कवॉड को बुलाया, लेकिन सब बेकार। फिलहाल, पुलिस को चोरों का कुछ भी सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस मामले को प्रेस्टीज प्वाइंट बनाकर चल रही है। क्योंकि इस मामले के बाद जिले में पुलिस की बहुत किरकिरी हो रही है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अफसर।
लापरवाही आई सामने
इस मामले में पुलिस को लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस का काम रात में सोने का नहीं जागने का है। सवाल, यह है कि अगर पुलिस रात में जाग रही थी तो चोरी कैसे हो गई। अगर सो रही थी, तो क्या वह आम जनता की सुरक्षा कर सकती है। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे जिले की पुलिस चोरी हुई रायफल व कारतूस बरामद करने की कोशिश में लग गई है।
आईजी ने कहा- शायद रायफल चोरी नहीं हुई
रायफलों की चोरी शायद नहीं हुई है। इसमें विभाग की लापरवाही रही है। आप इस संबंध में एसपी से बात कर लें। सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी।
मनोज शर्मा, आईजी चंबल रेंज