सीएम, संगठन मंत्री शिव प्रकाश समेत 27 पदाधिकारी पहुंचे; पहले सत्र में नड्‌डा देंगे टिप्स, दूसरे सत्र में आएगा राजनीतिक प्रस्ताव

Posted By: Himmat Jaithwar
6/24/2021

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तीन साल बाद गुरुवार सुबह 11 बजे के बाद शुरू हो गई है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश और संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित 27 पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए गए उपायों को लेकर बीजेपी कार्यालय में एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने क्या-क्या उपाय किए। सरकार ने को रोना प्रभावित लोगों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं लागू की हैं

बैठक में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक में दिल्ली से वर्चुअल शामिल होंगे। प्रदेशभर के पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हो रहे हैं। बैठक के पहले सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा संबोधित करेंगे, जबकि दूसरे सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव और कोरोना की स्थिति पर चर्चा होगी।

इस आयोजन के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विष्णु दत्त शर्मा की नियुक्ति के बाद प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है।

इसमें कोरोना काल में दिवंगत नेताओं और जनता को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक प्रस्ताव लाया जा रहा है। पहले सत्र में शर्मा का संबोधन होगा। फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन होगा। दूसरे सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके तहत देश व प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य, बीजेपी और विपक्षी दल पर चर्चा होगी।

अगले सत्रों में कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार और संगठन ने क्या किया, उस पर बात होगी। प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह ने बताया कि एक से 15 जुलाई के बीच जिलों में जिला कार्यसमिति और प्रदेश में स्थित 1070 मंडलों में कार्यसमिति की बैठकें 31 जुलाई तक कराई जाएंगी।

दिल्ली से बैठक में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री
प्रदेश से चुने गए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, प्रहलाद पटेल, धर्मेन्द्र प्रधान, फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रहेंगे।



Log In Your Account