छात्रा की मांग में सिंदूर भरकर तीन साल तक रेप करने वाला आरोपी शुभांग फरार, घर में लगा ताला, कई जगह दबिश जारी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/23/2021

जबलपुर। छात्रा की मांग में सिंदूर भरकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटियां घर से फरार है। महिला थाने की पुलिस पहुंची तो उसके घर में ताला लगा मिला। पुलिस की टीम ने कई जगह दबिश दी है। आरोपी शुभांग युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनने वाला था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे से उसके खास रिश्ते हैं।

रेपिस्ट शुभांग गोटियां पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई है। टीआई शबाना परवेज के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके पैतृक मकान झलौन बेलखेड़ा, राइट टाउन स्थित निवास और पिता प्रदीप गोटियां की एमएच रेसीडेंसी लक्ष्मीपुर समेत कई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिला।

उधर, छात्रा के चरित्र पर कीचड़ उछालने शुरू कर दिए हैं। आरोपी के पिता ने आरोप लगाए हैं कि छात्रा के पिता ने एक करोड़ रुपए मामला सेटल के लिए मांगे थे। इसकी शिकायत भी उसने सोमवार को एसपी से की थी। हालांकि आरोपियों का ये कदम रेप के मामला दर्ज होने के बाद बचाव के तौर पर देखा जा रहा है। छात्रा के पिता पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि आरोपी का पिता मामला सेटल करने के लिए उसे 12 लाख रुपए लेकर चुप रहने के लिए धमका रहा था।

बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के साथ चश्में में शुभांग।
बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के साथ चश्में में शुभांग।

भाजपा की सदस्यता लेने की चर्चा
बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो शुभांग गोटियां ने सदस्यता अभियान के दौरान एक हजार रुपए की रसीद कटाकर भाजपा की सदस्यता भी ली थी। इसके बाद से वह युवा मोर्चा में पद पाने के लिए जोड़तोड़ में लग गया था। हालांकि भाजपा नेताओं ने सदस्यता के सवाल पर चुप्पी साध ली है। आरोपी युवा मोर्चा में अध्यक्ष पद पाने के लिए पिछले एक साल से लगा था। सोशल मीडिया में उसके द्वारा पोस्ट किए गए हाल की तस्वीरों पर नजर दौड़ाएं तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय समेत कई जिला और प्रदेश स्तर के नेताओं से उसके संपर्क सामने आ रहे हैं।


बीजेपी नेताओं के साथ चश्में शुभांग गोटिया।
बीजेपी नेताओं के साथ चश्में शुभांग गोटिया।

सामान्य कोटे से युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष बनना चाहता था
वीडी शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही शुभांग युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष बनना चाहता था। इसके लिए उसने सर्वण कोटे से दावेदारी जताई थी। वह अपने मकसद में सफल भी हो जाता, लेकिन इससे पहले छात्रा के साथ रेप मामले में एफआईआर और गर्भपात कराने में नाम उछलने के बाद पार्टी ने आरोपी से दूरी बना ली है। अब वह पुलिस से बचने भागता फिर रहा है।

बीजेपी नेताओं के साथ लाल घेरे में आरोपी शुभांग गोटिया।
बीजेपी नेताओं के साथ लाल घेरे में आरोपी शुभांग गोटिया।

एबीवीपी ने मामले में त्वरित जांच की मांग की
एबीवीपी की प्रदेश ईकाई ने बयान जारी कर पूरे प्रकरण की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की हैै। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री सुमन यादव और महानगर मंत्री सर्वम सिंह राठौर ने बताया कि शुभांग गोटिया वर्ष 2019 जुलाई तक विद्यार्थी परिषद का महानगर मंत्री के दायित्व संभाल रहा था। लेकिन पिछले 2 वर्षों से उसका कोई नाता परिषद से नहीं है। इसलिए परिषद पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

21 जून को आरोपी शुभांग गोटिया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराती पीड़िता।
21 जून को आरोपी शुभांग गोटिया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराती पीड़िता।

ये था मामला
महिला थाने में सोमवार 21 जून को पिता के साथ पहुंची जबलपुर निवासी 23 वर्षीय छात्रा ने शुभांग के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। 2018 में केंट स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात एबीवीपी की मेंबर शिप के दौरान हुई थी। राइट टाउन निवासी 25 वर्षीय शुभांग गोटिया उस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महानगर मंत्री था। उसने छात्र को प्यार के झांसे में फंसाया और फिर एक दिन उसकी मांग में सिंदूर भरते हुए बोला कि अब वे पति-पत्नी हैं, और तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जनवरी में शादी से मुकर गया, बोला -कि वो तो शादी का ढोंग किया था।



Log In Your Account