प्रदेश से महाराष्ट्र के बीच यात्री बसों पर प्रतिबंध बढ़ाया; अब 30 जून तक न आ सकेगी और न ही जा सकेगी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/23/2021

मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के लिए बस सेवा अब 22 जून तक बंद ही रहेंगी। हालांकि अब उत्तरप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बसें शुरू हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना केस को देखते हुए परिवहन विभाग ने यात्री बसों पर रोक बढ़ाई है। इससे पहले इन पर 22 जून तक रोक थी। इसके लिए विभाग ने मंगलवार को नए आदेश जारी कर दिए।

इसमें कहा गया है, अब 22 जून तक महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। न तो यहां से कोई बस मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकेगी और न ही यहां से कोई बस जाएगी। गत 16 जून से उत्तरप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ के लिए यात्री बसों का संचालन होना शुरू हो चुका था, लेकिन महाराष्ट्र के लिए 22 जून तक बस सेवा को प्रतिबंधित रखा था। नए आदेश के बाद अब महाराष्ट्र आने-जाने वालों का इंतजार और बढ़ गया है।

आदेश।
आदेश।



Log In Your Account