मध्यप्रदेश के स्टेट हाईवे को भी फास्टैग से जोड़ने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर 25 जून से पूरी तरह से फास्टैग शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पूर्व में एक बार टेस्टिंग हो चुकी है और बाकी की फाइनल टेस्टिंग संभवत: बुधवार से शुरू हो सकती है।
इसमें अभी यह तय किया जा रहा है कि शुरुआत में दोनों तरफ की एक लेन को कैश के लिए रखा जाए। हालांकि इसके लिए अभी विचार चल रहा है। ऐसे में फास्टैग बनवाए जाने तक इस लेन से कैश वाले वाहन गुजर सकेंगे। इसके अलावा मंथली पास वाले वाहन चालकों के कार्ड को फास्टैग में ही समाहित कर दिया जाएगा।
इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर 25 जून से टोल पर अब गाड़ी राेकने की जरूरत नहीं रहेगी। टोल से गाड़ी गुजरने के साथ ही ऑटोमेटिक व ऑनलाइन संबंधित के खाते से टैक्स कट जाएगा। श्री महाकालेश्वर टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि फोरलेन के टोल पर आठ लेन हैं। इनमें से छह लेन फास्टैग की रहेंगी। तीन से वाहन आ सकेंगे और तीन से जा सकेंगे। बची हुई दो लेन रुपए देकर यहां से गुजरने वालों के लिए रहेगी। जरूरत अनुसार इनमें से भी फास्टैग वाले गुजर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा कैश वालों को कब तक मिलती रहेगी, इसके बारे में अभी विचार ही चल रहा है।
द्विवेदी की माने तो फिलहाल जिन लोगों को इस फोरलेन से प्रतिदिन या ज्यादा आना-जाना होता है, उन्हें अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवाना पड़ेगा। अन्यथा उन्हें लंबी लाइन में लगने की समस्या भी झेलना पड़ सकती है। इंदौर वाले वाहन चालकों को फास्टैग बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एक निजी बैंक से बात चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो बुधवार से बारोली टोल प्लाजा पर ही वाहन चालक फास्टैग भी बनवा सकेंगे।
फास्टैग बनाने से वाहन चालकों को ये फायदे होंगे
- लाइन में लगने वाली भीड़ से बच पाएंगे।
- इंदौर से गाड़ी चलेगी तो बिना किसी रुकावट के वह सीधे उज्जैन पहुंच जाएगी। अभी इंदौर से चलने पर पहले बारोली और उसके बाद निनोरा टोल पर रुकना पड़ता है।
- किसी के रुपए यदि बारोली टोल पर कट गए हैं तो उज्जैन टोल पर उसके रुपए नहीं कटेंगे, ऐसे ही यदि उज्जैन से चलने पर निनोरा टोल पर रुपए कट गए हैं तो बारोली में किसी प्रकार की कटौती नहीं होगी।
- अभी पर्ची सिस्टम के कारण यदि बारोली टोल पर टैक्स जाम किया है तो निनोरा में आपको गाड़ी रोककर पर्ची दिखानी होती है, फास्टैग के बाद इससे छुटकारा मिल जाएगा।
- कुल 8 लेन में से एक और 8 यानी दो लेने में कैश की व्यवस्था रहेगी।
- टोल में यदि गलत लेन पर गए तो आर्थिक दंड लग सकता है, हालांकि अभी चार्ज तय नहीं है।
मंथली वालों के लिए अब क्या व्यवस्था रहेगी
- अभी तक मंथली आने जाने वालों को 85 रुपए का कार्ड बनवाना पड़ता है। इस कार्ड की सीमा 20 किलोमीटर एरिया तक है।
- वाहन चालक के पास किसी भी कंपनी का फास्टैग क्यों ना हो, उसे मंथली में चेंज कर दिया जाएगा।
- इसके लिए हम एक ऑप्शन क्रिएट कर रहे हैं, यदि वाहन चालक लोकल स्तर के अपने दस्तावेज को हमें उपलब्ध करवता है, तो हम उसे लोकल गाड़ी वाले ऑप्शन पर टिक मार्क कर देंगे।
- टिक मार्क करने के बाद फास्टैग में ऑटोमैटिक ऑप्शन रहेगा जो 20 किलीमीटर एरिया के बाद यदि कोई टोल आता है तो वहां उनके रुपए कट जांएगे। यानी यात्री 20 किलोमीटर एरिया में उसी 85 रुपए से पूरे महीने टोल से आवाजाही कर सकता है।
मंथली कार्ड काे ऐसे समझें
यदि आप बारोली टोल के पास के निवासी हैं और आने मंथली पास के लिए फास्टैग में टिक मार्क करवाया है तो आपका पास बारोली से 20 किलोमीटर के एरिया तक चलेगा। इस कार्ड की खास बात यह है कि सिर्फ वह बारोली टोल पर ही काम करेगा। निनोरा टोल पर काम नहीं करेगा। वहां आपके रुपए कट जाएंगे। पास होने पर पूरे महीने चलेंगे तो भी 85 रुपए ही देने होंगे, दो बार आएंगे तब भी 85 रुपए ही कटेंगे।
यह दस्तावेज देने होंगे
- वाहन चालक को वाहन के दस्तावेज देने होंगे।
- वाहन चालक को यदि लोकल का मंथली पास बनवाना है तो उसे लोकल का आई कार्ड देना होगा।
- आईडी फोटोयुक्त होना चाहिए। इन सभी दस्तावेज को टोल पर लाकर वाहन चालक को देना होगा।
फास्टैग लेने के लिए ये मूल दस्तावेज साथ रहें
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
- गाड़ी मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो।
- गाड़ी मालिक का KYC डॉक्यूमेंट। जैसे- ID प्रूफ, एड्रेस प्रूफ।
यहां से खरीद सकते हैं फास्टैग
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा।
- SBI, HDFC, ICICI, एक्सिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयरटेल, पेटीएम आदि बैंक।
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम, अमेजन डॉट कॉम।
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप।
- नेशनल हाईवे अथॉरिटी की माई फास्टैग एप।
चार्ज में किसी प्रकार के बदलाव नहीं होंगे
- कार - 30 रुपए
- लाइट कमर्शियल व्हीकल - 70 रुपए
- बस - 145 रुपए
- ट्रक - 175 रुपए
- मल्टी एक्सल ट्रक - 350