MP में दोपहर 1 बजे तक 5.22 लाख डोज लगाए, इंदौर में सबसे ज्यादा 74 हजार; सबसे कम 445 वैक्सीन पन्ना में लगी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/21/2021

मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वैक्सीनेशन का महाअभियान के पहले दिन दोपहर 1 बजे तक 5.22 लाख को डोज दिया गया है। इंदौर में 78 हजार और भोपाल में 34 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। पन्ना में सबसे कम 445 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। पहले दिन प्रदेश में 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। यह अभियान 30 जून तक चलेगा।

सुबह से कई सेंटरों पर लंबी कतारें लग गई हैं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे शहरों में वैक्सीनेशन के लिए ऑफर में इनाम और छुट्‌टी तक दी जा रही है। इस अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया जिले के ग्राम परासरी से शामिल हुए।

भोपाल के बागमुगालिया झुग्गी बस्ती सेंटर पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी।
भोपाल के बागमुगालिया झुग्गी बस्ती सेंटर पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी।

भोपाल में 800 सेंटर पर वैक्सीनेशन, पीले चावल दिए, रेस्टोरेंट के बिल पर 15% छूट का ऑफर

राजधानी में अलग-अलग सेंटरों पर विशिष्ट स्थान रखने वाले और समाज को प्रेरणा देने वाले विशिष्ट व्यक्ति प्रेरक के रूप वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। भोपाल में पहले दिन एक दिन में डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि राजधानी में सोमवार को 800 सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रहा है। भोपाल के कई रेस्टारेंट संचालक सोमवार को वैक्सीन लगाने वाले लोगों को खाने के बिल पर 10 से 15% की छूट दे रहे हैं। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर खाने के आउटलेट पर छूट दी जाएगी। सोमवार को वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को मंगलवार को ही यह छूट मिलेगी। साथ ही जिला प्रशासन हर सेंटर पर 3-3 लोगों को 200 रुपए का फ्री मोबाइल रिचार्ज कराएगा। पूरी खबर पढ़ें।

इंदौर में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सुबह से सेंटरों का दौरा कर रही हैं।
इंदौर में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सुबह से सेंटरों का दौरा कर रही हैं।

इंदौर में ऑफर: वैक्सीन लगवाने पर बस में फ्री सफर, जीतें इनाम

इंदौर में वैक्सीन लगवाने के लिए कई सेंटरों को सजाया गया है। सुबह से ही यहां पर लोग पहुंच गए। पात्र 18+ उम्र वाला कोई भी व्यक्ति जिले में बने 1052 केंद्रों में से किसी पर भी जाकर वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगवा सकता है। यहां कई तरह के ऑफर भी उपलब्ध हैं। नवलखा बस स्टैंड पर यदि आप वैक्सीन लगवाते हैं तो सर्टिफिकेट दिखाकर आप आज प्रदेश के भीतर वहां से चलने वाली बसों में फ्री सफर कर सकते हैं। सी - 21 स्थित माल में वैक्सीन लगाकर फ्रिज, इडली मेकर, मल्टी कुकर, आइसक्रीम कप, कैश कार्ड, फन गेमिंग कार्ड सहित कई आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। कलेक्टर ने सभी संस्थाओं से कहा है कि वैक्सीन लगवाने वालों को आधे दिन की छुट्‌टी दें। पूरी खबर पढ़ें।

ग्वालियर में वैक्सीन सेंटर मुरार DH में सोशल डिस्टेंस के साथ बैठे टीका लगवाने वाले।
ग्वालियर में वैक्सीन सेंटर मुरार DH में सोशल डिस्टेंस के साथ बैठे टीका लगवाने वाले।

ग्वालियर: बूथ की तरह इंतजाम, यहां पर इनाम के साथ स्टार प्रचारक भी

यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो यह बहुत अच्छा मौका है। हो सकता है आज को आप वैक्सीन लगवाने के साथ इनाम में LED TV, फ्रीज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल जीत जाएं। आपको सिर्फ इतना करना है कि कोई भी फोटो ID पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना है। तत्काल आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 70 हजार लोगों को टीका लगाने का टारगेट रखा है।

वैक्सीनेशन के महा अभियान में राजनेता, धर्मगुरु, खिलाड़ी, समाजसेवियों को भी जोड़ा गया है। आज (सोमवार) को राज्यसभा सांसद व पूर्वमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सिविल हॉस्पिटल हजीरा, जिला अस्पताल मुरार व लक्ष्मीगंज हॉस्पिटल में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करते नजर आएंगे। इसके अलावा सांसद ग्वालियर विवेक नारायण, पूर्वमंत्री जयभान सिंह JAH में मोर्चा संभालेंगे। 

जबलपुर में 312 सेंटर्स पर कोवीशील्ड वैक्सीन ही लगवाने का विकल्प दिया गया है।
जबलपुर में 312 सेंटर्स पर कोवीशील्ड वैक्सीन ही लगवाने का विकल्प दिया गया है।

जबलपुर में 320 सेंटर पर 60 से 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी

महाअभियान में 60 से 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। 320 सेंटर्स में 8 पर कोवैक्सिन की सिर्फ दूसरी डोज लगेगी। वहीं 312 सेंटर्स पर 18 से अधिक के सभी लोगों को कोवीशील्ड के पहले व दूसरे डोज लगेगा। हर सेंटर्स पर एक स्टार मिलेगा, जो लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेगा। वैक्सीनेशन के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि कोई भी फोटो ID पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना है। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

खंडवा के गणेश गौशाला स्थित वैक्सीन सेंटर पर लगी लंबी कतारें।
खंडवा के गणेश गौशाला स्थित वैक्सीन सेंटर पर लगी लंबी कतारें।

खंडवा: पहले दिन शहर के 30 और गांवों के 287 केंद्रों पर 50 हजार टीके उपलब्ध

कोरोना पूरी खबर पढ़ें।

रतलाम के के 152 केंद्रों पर 30 हजार लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
रतलाम के के 152 केंद्रों पर 30 हजार लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

रतलाम: 152 केंद्रों पर महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू , मतदान केंद्र की तरह तैयार किए गए टीकाकरण केंद्र

रतलाम जिले में महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिले के 152 केंद्रों पर 30 हजार लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए वैक्सीनेशन केंद्रों को मतदान केंद्र की तरह तैयार किया गया है। जिला कोविड कंट्रोल रूम द्वारा सभी 152 टीकाकरण केंद्र की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राही सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवा सकते हैं। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी लेने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 1075 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। 

गुना में 132 केंद्रों पर 20 हजार 300 नागरिकों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। शहर में 19 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
गुना में 132 केंद्रों पर 20 हजार 300 नागरिकों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। शहर में 19 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

गुना: पंचायत मंत्री ने बूढ़े बालाजी केंद्र से की टीकाकरण अभियान की शुरुआत; सभी केंद्रों पर लगायी जा रही कोवीशील्ड​​​​​​​

​​​​​​​गुना। जिले में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत सोमवार को हुई। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुँच रहे हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बूढ़े बालाजी स्थित केंद्र पर पहुंचकर अभियान की शुरुआत की। सभी केंद्रों पर कोवीशील्ड वैक्सीन ही लगायी जा रही है। केंद्रों पर पहला और दूसरा दोनों डोज लगाए जा रहे हैं।​​​​​​​ 

भिंड विधायक संजीव सिंह टीकाकरण कराते हुए। साथ में बैठे भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार, एसपी मनोज कुमार सिंह व डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी गण।
भिंड विधायक संजीव सिंह टीकाकरण कराते हुए। साथ में बैठे भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार, एसपी मनोज कुमार सिंह व डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी गण।

भिंड:वैक्सीनेशन रूम में टीका लगाया फिर रिकवरी रूम में 15 से 20 मिनट तक बैठाकर दिया प्रमाण पत्र​​​​​​​

योग दिवस से पूरे प्रदेश में कोविड -19 वैक्शीनेशन महाभियान शुरू हुआ। इसी क्रम में भिंड जिले में भी यह महाभियान की शुरूआत की गई। जिला पंचायत स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर 181 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। यहां करीब 15 हजार जिला वासियों को वैक्सीन लगाए जाने के इंतजाम किए गए। यह तैयारी थाना स्तर पर कराई गई। जिले में 27 थाने है। वैक्सीनेशन मॉनिटरिंग टीम भी 27 ही बनाई। इस टीम में एसडीएम, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल की गई।



Log In Your Account