रतलाम जिले के 152 केंद्रों पर महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू , मतदान केंद्र की तरह तैयार किए गए टीकाकरण केंद्र, टीका लगवाने वालों का हो रहा स्वागत

Posted By: Himmat Jaithwar
6/21/2021

रतलाम जिले में महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जिले के 152 केंद्रों पर 30 हजार लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए वैक्सीनेशन केंद्रों को मतदान केंद्र की तरह तैयार किया गया है। जिला कोविड कंट्रोल रूम द्वारा सभी 152 टीकाकरण केंद्र की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राही सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवा सकते हैं। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी लेने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 1075 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

रतलाम जिले में आज से शुरू हुए टीकाकरण अभियान शुभारंभ में रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, शहर विधायक चेतन्य काश्यप और जिले के आला अधिकारी टीकाकरण केन्द्रो पर मौजूद रहे। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने टीका लगवाने पहुंचे हितग्राहियों का स्वागत कर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। रतलाम के नामली, जावरा, ताल और आलोट में टीका केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों का स्वागत किया जा रहा है। रतलाम शहर के 52 केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।जहां टीका लगवाने के लिए युवा टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा टीका लगवाने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं लेकिन फसल की बुवाई और कृषि कार्य शुरू हो जाने से शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ नजर नहीं आ रही है।

टीका लगवाने जा रहे हैं तो इन बातों पर दें ध्यान

  • अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल करें।
  • अपना आधार कार्ड ,वोटर आईडी अथवा जन्म तारीख दर्शाने वाला कोई भी दस्तावेज साथ लेकर जाए।
  • यदि कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है तो पहले डोज की तारीख से 84 दिनों की गणना स्वयं कर ही वैक्सीनेशन केंद्र पर जाएं। इससे कम दिन होने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा।
  • यदि कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना है तो पहले टीके से 28 दिनों की गणना स्वयं कर रतलाम शहर के गुलाब चक्कर स्थित पुराने कलेक्ट्रेट टीकाकरण केंद्र पर जाएं।

बहरहाल रतलाम जिले में महा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए किसी चुनाव की तरह जिले के अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी और धर्मगुरु टीकाकरण अवश्य करवाने की अपील लोगों से कर रहे हैं।



Log In Your Account