इंदौर। लॉकडाउन के दौरान जहां अपराधों में काफी कमी आई है वहीं बाणगंगा क्षेत्र में एक अमानवीय केस दर्ज हुआ। इसमें एक एएसआइ के बेटे ने 10 लाख रुपए और कार के लिए कर्फ्यू के बीच में पत्नी को घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति सहित सास, ससुर और देवर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज किया है। पीड़िता के ससुर एएसआइ है।
बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक, राजाबाग कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय विभा की शिकायत पर पति नीलेश मिश्रा, सास सुनीता, ससुर शेषमणि और देवर विपिन के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ससुर शेषमणि हरणगांव (देवास) में एएसआइ है। विभा ने बताया कि पिछले वर्ष फरवरी में ही नीलेश से पैतृक गांव में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों पर तंग किया जाता था। उससे 10 लाख रुपये व कार की मांग भी की जाती थी।
दो दिन पूर्व आरोपितों ने उससे मारपीट की और रात में ही घर से निकाल दिया। बाहर पुलिस वाले ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें घटना बताई तो वे घर लेकर गए। लेकिन नीलेश ने उनके सामने ही चांटे मारे और ससुर ने फोन पर कहा कि डंडे लगाकर घर से निकाल दो। पिता को कॉल किया तो उन्होंने परिचित को भेजा और थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई।