पटियाला में पुलिस पर निहंग सिखों का हमला, एएसआई का हाथ काटा; गुरुद्वारे में छिपे हमलावर, भारी पुलिसबल तैनात

Posted By: Himmat Jaithwar
4/12/2020

जालंधर. पटियाला में सनौर रोड पर बनी बड़ी सब्जी मंडी के बाहर मेन गेट पर रविवार सुबह निहंग ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई की कलाई कटकर अलग हो गई, जबकि थाना सदर इंचार्ज बिक्कर सिंह और एक अन्य पुलिसवाला जख्मी हुआ है। घटना के बाद जख्मी को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कलाई कटने से जख्मी हुए एएसआई की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए। बाहर पुलिस बल तैनात है। एडीजीपी खुद कमान संभाले हुए हैं। उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है। अभी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। 


एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एक गाड़ी में सवार होकर करीब 5 निहंग सिंह सब्जी मंडी पहुंचे थे। यहां सब्जी मंडी के स्टाफ ने इन लोगों की गाड़ी को रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, ताकि मंडी में बेवजह भीड़ न हो। पास न होने पर इन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ के साथ झगड़ा करते हुए पुलिस की नाकाबंदी पर लगा बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की। इसके बाद बाद मुलाजिमों ने इनकी गाड़ी को घेर लिया।


गुस्साए निहंग तलवार लेकर पुलिस पर हमला कर इन्हें जख्मी करने के बाद मौके से फरार हो गए। निहंग सिंह बलबेड़ा एरिया में बने गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वह घटना के बाद गुरुद्वारे में छिप गए। पुलिस अधिकारी पीछा करते हुए इस गुरद्वारे में पहुंच गए हैं। पुलिस पार्टी निहंग हमलावरों को सरेंडर करने के लिए चेतावनी दे रहे हैं। एडीजीपी राकेश चंद्र और कमांडो फोर्स भी मौके पर पहुंची चुकी है। एडीजीपी खुद कमान संभाले हुए हैं।


पटियाला जोन के आइजी जतिंदर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भी सरेंडर के लिए चेतावनी दी, लेकिन डेरे में बने गुरुद्वारा साहिब के अंदर से निहंग अभी भी पुलिस को गालियां देते हुए धमकियां दे रहे हैं।



Log In Your Account