विधायक मेंदोला ने लिखा CM को लेटर- IIT इंदौर और अन्य शोध संस्थानों के जरिए नर्मदा सहित सभी प्रमुख जल स्रोतों की जांच कराने की बात कही

Posted By: Himmat Jaithwar
6/19/2021

इंदौर। अहमदाबाद की साबरमती नदी में कोरोना वायरस मिलने के बाद विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आईआईटी इंदौर और अन्य शोध संस्थानों के जरिए नर्मदा सहित सभी प्रमुख जल स्रोतों की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि गुजरात और असम की नदी, तालाबों में कोरोना के वायरस मिले हैं।

मेंदोला ने लिखा कि आईआईटी गांधी नगर और देश के 8 शोध संस्थानों के गुजरात के कर्णावती (अहमदाबाद) की साबरमती नदी और दो अन्य तालाबों से 29 दिसंबर 2020 से हर सप्ताह पानी के सैंपल लेकर जांचे। इस दौरान साबरमती नदी से 694, कांकरिया तालाब से 549 और चंदोला तालाब से 402 नमूने लिए गए थे। इन सभी सैंपल्स में कोरोना वायरस पाया गया। इसके अलावा असम में भी एक जगह पानी में कोरोना वायरस पाया गया है।

मेंदोला ने यह लेटर लिखा है।
मेंदोला ने यह लेटर लिखा है।



Log In Your Account