10 साल से भटक रहा था बिहार का मूक बधिर युवक; पुलिस कांस्टेबल ने परिवार तक पहुंचाया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/19/2021

राजगढ़। बिहार के सीवान का एक मूक बधिर युवक पिछले दस साल से अपने परिवार से बिछड़कर भटक रहा था। आठ महीने पहले जब वह भटकता हुआ ब्यावरा पहुंचा तो सिटी थाने के कांस्टेबल कैलाश नायक उसके लिए बजरंगी भाईजान साबित हुए। जी हां, जिस तरह बजरंगी भाईजान फिल्म में सलमान खान ने एक गूंगी बच्ची को पाकिस्तान जाकर उसके परिवार से मिलवाया, उसी प्रकार कांस्टेबल कैलाश नायक ने भी आठ महीने के कठिन प्रयास के बाद इस युवक को उसके परिवार तक पहुंचाया।

कैलाश को यूं मिला अवधेश
10 सालों से मूक बधिर अवधेश अपने परिवार से बिछड़कर इधर-उधर सड़कों पर अपना जीवन यापन कर रहा था। आठ महीने पहले अवधेश राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पहुंच गया। इस दौरान ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के कांस्टेबल कैलाश नायक ब्यावरा के एक चौराहे पर ड्यूटी दे रहे थे, इसी दौरान उन्हें लोगों ने बताया कि एक युवक भूखा-प्यासा यहां बैठा हुआ है और कुछ बोल भी नहीं पा रहा। कांस्टेबल युवक को लेकर थाने पर गए, लेकिन युवक मूक बधिर होने से अपना पता नहीं बता सका।

बिहार के सीवान का रहने वाला है युवक।
बिहार के सीवान का रहने वाला है युवक।

कहानी सलमान की फिल्म जैसी ही है
बजरंगी भाईजान फिल्म में जिस तरह सलमान बच्ची को अपने घर में परिवार की तरह रखते हैं, उसी तरह कैलाश ने भी किया। कई प्रयास के बाद जब युवक के परिवार की जानकारी कैलाश को नहीं मिली तो वह उसको अपने घर ले गए और पत्नी और बच्चों को पूरा मामला बताया। युवक को देखकर कांस्टेबल की पत्नी और बच्चे भी बहुत खुश हुए। कैलाश की पत्नी ने युवक का नाम गजानंद रख दिया और उसे अपने परिवार का हिस्सा मान लिया। उसके बाद कांस्टेबल युवक के घरवालों को ढूंढ़ने में लग गए।

इस तरह सफल हुए कैलाश
कांस्टेबल ने तय कर लिया था कि युवक को किसी भी हाल में उसके घर वालों से मिलवा कर रहेंगे, इसको लेकर कांस्टेबल हाईवे पर ड्यूटी के दौरान युवक के फोटो को हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को दिखाकर उसका पता खोजने में लगे रहे, सभी पुलिस थानों पर युवक का फोटो भेजकर तलाश में जुटे थे, इसी बीच बिहार के सीवान जिले की पुलिस से पता चला कि बिलासपुर का एक मूक बधिर युवक लापता है। इसके बाद युवक का फोटो भेजा गया तो माता-पिता ने पहचान लिया। पहचान के बाद युवक के परिजन ब्यावरा आकर उसे अपने साथ ले गए।

युवक के परिजनों की तलाश में जुटे कांस्टेबल कैलाश नायक को लोग बजरंगी भाईजान के नाम से पुकारने लगे और कांस्टेबल ने अपनी मेहनत से एक मूक बधिर युवक को उसके परिजनों से मिला दिया।



Log In Your Account