बच्चों के विवाद में बड़े कूदे, मारपीट और पथराव से इलाके में दशहत फैली, गाड़ियों में तोड़फोड़; पुलिस फोर्स तैनात

Posted By: Himmat Jaithwar
6/19/2021

इंदौर। इंदौर शहर के अति संवेदनशील इलाके जिंसी में शनिवार सुबह 10:30 बजे बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से जमकर पत्थर चलने लगे। बाजार में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई। मारपीट और पथराव में दोनों तरफ से 6 लोग घायल हो गए। बीच बाजार में पथराव की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। बाजार में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई। दोनों तरफ से लोगों को पकड़ा और मामले को शांत कराया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

रिक्शा में तोड़फोड़
रिक्शा में तोड़फोड़

घटना शनिवार सुबह 10:30 बजे के लगभग इलाके में रहने वाले जलालुद्दीन और उसके भतीजे कमरुद्दीन के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दी है। इसके कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मल्हारगंज पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया है।

पुलिस बल मौके पर
पुलिस बल मौके पर

पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को अभी थाने ले जाया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया। पत्थरबाजी में कुछ गाड़ियों में भी नुकसान हुआ है



Log In Your Account