शंटिंग के दौरान हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं; ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं

Posted By: Himmat Jaithwar
6/18/2021

इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह डेमू ट्रेन डेड एंड से आगे निकल गई। इससे ट्रेन पटरी से उतर गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इंजन को पटरी पर लाने का कार्य जारी है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और रेल के पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

रेलवे पीआरओ जितेन्द्र कुमार जयंत बताया कि घटना रात 3:00 बजे की है। वर्तमान में ट्रेनों का संचालन बंद है। खाली गाड़ी को इधर से उधर शंटिंग की जाती है। शंटिंग के दौरान डेमू ट्रेन राजेन्द्र नगर स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हादसा डेड एंड के टूटने से हुआ। इससे रेलवे का कोई यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और ना ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है।

डेमू पटरी से उतरी।
डेमू पटरी से उतरी।
इंजन को पटरी पर लाने की तैयारी करते हुए।
इंजन को पटरी पर लाने की तैयारी करते हुए।



Log In Your Account