'मुन्ना' और 'मटककली' को तलाशती रही आंखें; भालू, लोमड़ी और बाघ के हुए दीदार

Posted By: Himmat Jaithwar
6/18/2021

भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में अब लोग शेर, बाघ, भालू समेत अन्य जानवरों की चहल-कदमी देख सकेंगे। 67 दिन के बाद यानी 17 जून को वन विहार अनलॉक हो गया। सुबह 6 बजे से पर्यटकों को एंट्री दी गई। शाम 7 बजे तक वन विहार आबाद रहेगा। पहले दिन 1095 पर्यटकों ने वन विहार की सैर की। इससे वन विहार प्रबंधन को 47 हजार 120 रुपये की आय हुई।

कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल दो दिन शुक्रवार एवं रविवार को वन विहार बंद रहेगा। पहले दिन पर्यटकों की आंखें 'मुन्ना' एवं 'मटककली' को तलाशती रही। बाघ मुन्ना की इसी साल मार्च में मौत हो गई थी। उसके सिर पर कुदरती रूप से कैट एवं पीएम शब्द लिखा हुआ था। वहीं, बाघिन मटककली को अंदर के बाड़े में रखा गया है। इसलिए उसे भी पर्यटक नहीं देख पाए। भालू, लोमड़ी व बाघ के ही दीदार हो सके।


कोरोना कर्फ्यू के चलते 12 अप्रैल से वन विहार पर्यटकों के लिए लॉक कर दिया गया था, जिसे 17 जून से खोलने का निर्णय लिया गया। डिप्टी डायरेक्टर एके जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सारे उपाय किए गए हैं। पर्यटकों का मास्क पहनना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।

मुन्ना की मौत 3 माह पहले हुई। 19 साल के बाघ की मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर बताया गया था।
मुन्ना की मौत 3 माह पहले हुई। 19 साल के बाघ की मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर बताया गया था।

नाइट सफारी अभी नहीं
वन विहार भले ही खुल गया हो, लेकिन नाइट सफारी को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद नाइट सफारी को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

सप्ताह में दो दिन रहेगा बंद
वन विहार सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं रविवार को बंद रहेगा। शुक्रवार को पहले भी बंद रखा जाता था, जबकि रविवार को कर्फ्यू की वजह से लॉक रहेगा।

वन विहार कब खुलेगा

  • सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेगा।
  • सुबह 6 बजे से पर्यटकों को एंट्री मिलेगी। शाम 6.30 बजे तक एंट्री दी जाएगी। 7 बजे तक पर्यटकों को जाना होगा।
  • गेट क्रमांक-1 व 2 से पर्यटकों को एंट्री मिलेगी।
  • पैदल घूमने के अलावा कार, बाइक व साइकिल से भी भ्रमण कर सकेंगे।

ये अनिवार्य

  • मास्क पहनकर ही जाएं, वरना एंट्री नहीं मिलेगी।
  • एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग रखें।



Log In Your Account