जबलपुर में 9 नए संक्रमित सामने आए, एक्टिव केस महज 96 बचे, रिकवरी रेट 98% से ऊपर पहुंचा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/18/2021

जबलपुर। जबलपुर में कोविड संक्रमण की स्थित अब फरवरी वाली हालत में पहुंच गई है। गुरुवार 17 जून को जिले में 9 नए संक्रमित सामने आए हैं। फरवरी के बाद ऐसा हुआ, जब संक्रमितों की संख्या दो अंकों के नीचे रही। वहीं आठ संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए। जून में अब तक कुल 647 नए संक्रमित सामने आए।

जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस भी तीन अंकों से नीचे दो अंकों में पहुंच गया है। 17 जून की स्थिति में जिले में 96 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार 518 पहुंच चुकी है। राहत की बात ये है कि 17 दिनों में ठीक होने वालों की संख्या 1636 रही, जो संक्रमितों की तुलना में ढाई गुना अधिक है। जिले में रिकवरी रेट 98.51% पहुंच चुका है।

कोरोना काबू में आया, इसे ऐसे समझें
31 मई को जिले में कुल एक्टिव केस 1410 थी, जो अब 96 रह गई है। मई औसतन केस प्रतिदिन 414 केस सामने आए थे। 8 मई को ही सबसे ज्यादा केस 946 सामने आए थे। और मई में ही 186 लोगों की सबसे अधिक मौत हुई थी। जबकि अप्रैल में सबसे अधिक 17 हजार 175 केस सामने आए थे। इन दो महीनों की तुलना में जून के 17 दिनों में 647 सामने आए हैं। हालांकि मौत के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाली है। 17 दिनों में 43 मौतें हुई हैं। मई में जहां एक प्रतिशत संक्रमितों की मौत हुई। वहीं जून में 6 प्रतिशत से अधिक मौत हो रही है।

जबलपुर में जनवरी से अब तक इस तरह महीनेवार संक्रमित और मौतें हुईं

  • सितंबर 2020 में कुल संक्रमित 5791 सामने आए थे और 69 की मौत हुई थी
  • जनवरी 2021 में कुल संक्रमित 730 सामने आए थे और 9 की मौत हुई।
  • फरवरी 2021 कुल संक्रमित 382 सामने आए और 01 की मौत हुई।
  • मार्च 2021 में कुल संक्रमित 2527 सामने आए और 15 की मौत हुई।
  • अप्रैल 2021 में कुल संक्रमित 17,175 सामने आए और 157 की मौत हुई।
  • मई 2021 में कुल संक्रमित 12,861 सामने आए और 186 की मौत हुई।
  • 17 जून 2021 तक कुल संक्रमित 647 सामने आए और 4 की मौत हुई।

आंकड़ों में ये है जबलपुर की स्थित

प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 17 जून तक जिले में कुल 50 हजार 515 संक्रमितों की संख्या पहुंच चुकी है। वहीं 49 हजार 769 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से सरकारी आंकड़ों में 653 लोगों की जान जा चुकी है। पॉजिटिविटी रेट 00.16% रह गई है। जिले में 1548 संदिग्ध हैं। वहीं 96 एक्टिव केस में 93 घर में रहकर इलाजरत हैं। 17 जून को 9 नए संक्रमित मिले थे, तो 8 डिस्चार्ज हुए थे।



Log In Your Account