रतलाम में लॉकडाउन खुलने के बाद युवाओं में अवसाद के मामले सामने आ रहे हैं। बीते 2 दिनों में शहर में 2 युवाओं ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जान दी है। रतलाम के पीएनटी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक मनीष खंडेलवाल ने अपने घर पर गुरुवार रात जहर खा लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी देर रात मौत हो गई।
गौरतलब है कि रतलाम जिले में युवाओं के आत्महत्या करने के मामले बढ़ रहे हैं। बीते दो दिनों में 2 युवाओं ने मौत को गले लगाया है। गुरुवार सुबह शहर के टीआईटी रोड निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हितेश जेठानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वही गुरुवार रात पीएनटी कॉलोनी निवासी मनीष खंडेलवाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के पिता हीरालाल खंडेलवाल ने बताया कि घर पर सब कुछ सामान्य था गुरुवार रात मनीष अपने कमरे में गया और जहर खा लिया। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। मनीष प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में दो बड़ी बहनों के बाद मनीष खंडेलवाल परिवार का इकलौता बेटा था। मनीष के पिता हीरालाल खंडेलवाल रिटायर्ड शिक्षक है।
बहरहाल युवक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।