क्लासेज ऑनलाइन ही चलेंगी; सभी सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल आना होगा, निजी स्कूल अपना फैसला कर सकते हैं

Posted By: Himmat Jaithwar
6/17/2021

मध्यप्रदेश में एक बार फिर स्कूल खुलने की शुरुआत हो गई है। हालांकि अभी सिर्फ शिक्षकों और कर्मचारियों को आना अनिवार्य है, जबकि छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास चलेगी। इस संबंध में बुधवार देर शाम स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए। इसमें कहा गया है कि राज्य के जिलों में कोविड-19 की दर में कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक/प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। यहां सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलेंगी।

यह है निर्देश

  • प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।
  • प्रदेश के सभी निजी स्कूल इसको लेकर स्वयं निर्णय ले सकते हैं।
  • सभी स्कूलों में नियमित क्लास नहीं होगी, लेकिन ऑनलाइन क्लास चल सकेंगी।
  • सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी।



Log In Your Account