अनलॉक के बाद सरकार का फोकस खजाना भरने पर, राजस्व मंत्री बोले- जनता पर नहीं डाला जाएगा बोझ

Posted By: Himmat Jaithwar
6/15/2021

भोपालः बीते साल कोरोना महामारी के बाद लंबे समय तक लॉकडाउन रहा. जिससे सरकार का खजाना खाली हो गया. लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार के आर्थिक हालात सुधरे भी नहीं थे कि फिर से कोरोना की दूसरी लहर आ गई और फिर से लॉकडाउन लग गया. अब जब सभी बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान कोरोना गाइडलाइंस के साथ फिर से खुल गए हैं तो अब सरकार का फोकस राजस्व  बढ़ाने पर है. 

बैठक में रहा प्रमुख मुद्दा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिन भर मंत्रियों के साथ बैठक कर राजस्व बढ़ाने को लेकर चर्चा की. राजस्व विभाग का जिम्मा संभाल रहे राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने बात करते हुए कहा कि कल दिन भर महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई है कि कैसे अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति हो.

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि राजस्व प्राप्त हो पर जनता पर अतिरिक्त बोझ भी न पड़े. गोविंद सिंह ने कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान सुझाव दिया कि वर्षो से पुलिस, आबकारी, वन विभाग द्वारा जब्त किये गए वाहन, नीलाम किये जाएं ताकि राजस्व प्राप्ति हो. राजस्व मंत्री ने कहा की जनहित की योजनाएं राजस्व से ही चलती हैं इसलिए सरकार का फोकस राजस्व पर है.



Log In Your Account