मंदिर की खेती पर फसल उगाते हो, हर साल एक लाख रुपए देना होंगे; नहीं तो झूठे केस में फंसवा दूंगा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/15/2021

भिंड। भिंड में मौ थाना क्षेत्र के ग्राम सिनौर में रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की खेती में फसल पैदा करने को लेकर टेरर टैक्स मांगा गया। आरोपी पुजारी से प्रति महीने एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। पैसा न देने पर झूठे केस में फंसना की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक ग्राम सिनौर स्थित राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की 28 बीघा जमीन की देख रेख मंदिर के बुजुर्ग पुजारी शिवनारायण पुत्र सीताराम शर्मा (83) करते आ रहे हैं। बुजुर्ग पुजारी ने थाने आकर शिकायत की थी कि मुकेश शर्मा पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम सिनौर हाल डीडी नगर आए दिन आकर धमकी देता है। कथित रूप से मंदिर के दस्तावेज दिखाकर मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। कूटरचित दस्तावेजों में सफल नहीं हो पाया तो जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दी। बुजुर्ग पुजारी ने थाने में फरियाद दर्ज कराई कि आरोपी मुकेश शर्मा मंदिर ट्रस्ट की जमीन की फसल से हर साल एक लाख रुपए दिए जाने की मांग कर रहा है। पैसा न देने पर झूठे केस में फंसना की धमकी देता है।

फरियादी की शिकायत पर आरोपी पुलिस से कर चुका बहस

करीब दो महीने फरियादी पुजारी की ओर से पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन दिया गया था। इस आवेदन पर पुलिस होली के समय आरोपी के घर पड़ताल करने गई थी। उस समय आरोपी और उसके परिजनों द्वारा पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी और वीडियो बनाया था। आरोपी ने अपनी ऊंची पहुंच की बात करते हुए मौ थाना पुलिस के जवानों पर कार्रवाई की धमकी दी थी। इस दौरान आरोपियों द्वारा वीडियो भी बनाकर पुलिस का वायरल किया गया था।



Log In Your Account