पड़ोसी ने बात करने के लिए मोबाइल मांगा और ऑनलाइन बैंकिंग से दूसरे खातों में रकम कर दिया ट्रांसफर

Posted By: Himmat Jaithwar
6/15/2021

जबलपुर। कृषि विभाग से रिटायर बुजुर्ग के खाते से पड़ोसी ने 3.20 लाख रुपए पार कर दिए। आरोपी ने बुजुर्ग से एक महीने पहले मोबाइल बातचीत के लिए मांगा था। उसने मोबाइल में ई-बैंकिंग के माध्यम से पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। बुजुर्ग पूर्व में पड़ोसी से पैसे ट्रांसफर करने में मदद ले चुके थे। इस कारण उसे गोपनीय पासवर्ड मालुम था। भेड़ाघाट पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मीरगंज भेड़ाघाट निवासी राधिका प्रसाद तिवारी कृषि विभाग से रिटायर हैं। कोविड के चलते उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ले रखी है। हालांकि वह इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं रखते हैं। पोते की मदद से वह पैसे ट्रांसफर करते हैं। कुछ समय पूर्व उन्होंने पड़ोसी विनोद पांडे से मदद ली थी। उसे पासवर्ड आदि का पता था।
बात करने के बहाने मोबाइल मांगा और खाता खाली कर दिया
राधिका प्रसाद तिवारी के मुताबिक एक महीने पहले विनोद पांडे ने बात करने के लिए उसका मोबाइल मांगा था। खुद के माेबाइल में बैलेंस समाप्त होना बताया था। राधिका ने पड़ोसी के चलते उसे मोबाइल दे दिया। आरोप है कि इसी दौरान विनोद पांडे ने उसके खाते से ऑनलाइन बैंकिंग कर 3 लाख 20 हजार रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए। इसकी भनक उसे बाद में लगी।
पैसे के बावत पूछा तो विवाद करने लगा
राधिका तिवारी के मुताबिक विनोद से खाते से पैसे निकलने के बारे में पूछा तो वह विवाद करने लगा। बैंक से पता किया तो ट्रांसफर हुए खातों की जानकारी मिली। इसे लेकर वह सोमवार को भेड़ाघाट थाने पहुंचे। मामले में विनोद के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।



Log In Your Account